BJP Reaction: I.N.D.I.A में CM नीतीश के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर नित्यानंद राय की दो टूक- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता
Nityanand Rai Statement: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने 'इंडिया' में सीएम नीतीश के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि नीतीश का जनाधार खत्म हो चुका है.
![BJP Reaction: I.N.D.I.A में CM नीतीश के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर नित्यानंद राय की दो टूक- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता BJP leader Nityanand Rai reaction on discussion of making CM Nitish Kumar convenor of I.N.D.I.A BJP Reaction: I.N.D.I.A में CM नीतीश के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर नित्यानंद राय की दो टूक- इससे कोई फर्क नहीं पड़ता](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/02/f9cb7aa4278f51cecab94f028771256a1704181869189624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को संयोजक बनाए जाने की चर्चा है. इस पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने मंगलवार को कहा कि नीतीश कुमार को संयोजक बनाए या ना बनाए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. नीतीश का जनाधार खत्म हो चुका है. मोदी के सामने कोई चेहरा ही नहीं है. हालांकि नीतीश कुमार के संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर कांग्रेस नेता मीम अफजल ने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन की बैठक और नीतीश कुमार को संयोजक बनाने की खबरें मीडिया क्रिएशन है.
3 दिसंबर को कांग्रेस के बड़े नेता संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं
बीपी न्यूज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार और कांग्रेस समेत 'इंडिया' गठबंधन के बड़े नेताओं की कल यानी 3 दिसंबर को जूम एप्प पर बात होगी. 'इंडिया' गठबंधन में नीतीश की अहम भूमिका को देखते हुए कांग्रेस के बड़े नेता संयोजक बनाने का प्रस्ताव दे सकते हैं. इसको लेकर कांग्रेस ने विपक्षी प्रमुख दल के बड़े नेताओं से चर्चा कर चुकी है. सभी विपक्षी दल के प्रमुख इस पर सहमति भी दे चुके हैं.
आरजेडी और जेडीयू ने दी प्रतिक्रिया
वहीं, नीतीश को 'इंडिया' गठबंधन में संयोजक बनाए जाने की चर्चा पर बिहार की राजनीति गरमा गई है. इसको लेकर जमकर बयानबाजी हो रही है. इस चर्चा पर आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि बिहार को हर पद मिले. ये तो गठबंधन के शीर्ष नेतृत्व तय करेगा. नीतीश कुमार को बनना ही चाहिए. हालांकि जेडीयू नेता संजय झा ने 'इंडिया' गठबंधन के अंदर नीतीश कुमार को मिलने वाली विशेष जिम्मेदारी को लेकर कहा कि जानकारी नहीं है. आगे उन्होंने कहा कि 'इंडिया' गठबंधन पूरी तरह एकजुट है.
ये भी पढ़ें: I.N.D.I.A Alliance: 'इंडिया' के संयोजक जल्द बन सकते हैं CM नीतीश, कांग्रेस प्रमुख दलों के नेताओं से कर चुकी है बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)