Bihar Politics: आईजीआईएमएस में एक कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के समक्ष मंच से सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर कहा है कि वो अब कहीं नहीं जाएंगे. इस बयान पर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता व केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने कुछ दिनों के लिए आरजेडी के लोगों को अपने साथ रखा था. उनके एजेंडे में विकास से कोई लेना-देना नहीं था. तेजस्वी यादव अपराधियों को संरक्षण देने में माहिर हैं. इसी वजह से बिहार की कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही थी. 


आगे उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था कि आरजेडी के कार्यकर्ता गरीबों को परेशान कर रहे हैं, कमजोरों का शोषण कर रहे हैं और उन्हें धमका रहे हैं और मारपीट कर रहे हैं. यही नजारा सामने आ रहा था इसलिए सीएम नीतीश ने उन्हें हटा दिया और मुख्यमंत्री ने सही कहा है कि वो कहीं नहीं जा रहे हैं.


नित्यानंद राय ने की पीएम और सीएम की तारीफ


नित्यानंद राय ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के निरंतर प्रयासों से बिहार का विकास तेजी से हो रहा है. बिहार विकास के महत्वपूर्ण पड़ाव पार कर रहा है. नीतीश कुमार के नेतृत्व में और नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद से विकास हर घर तक पहुंच रहा है. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के बिहार आगमन पर उन्होंने कहा कि जेपी नड्डा ने बिहार में स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी सौगात दी है.


सीएम नीतीश ने कही थी ये बात


बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के परिसर में आंखों के अस्पताल और नए भवन का उद्घाटन किया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर साफ कर दिया कि वे अब किसी अन्य गठबंधन के साथ नहीं जाने वाले हैं, वे एनडीए के साथ ही रहेंगे. आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि पहले वाले क्या करते थे? हमसे गलती हुई. दो बार उन लोगों का साथ लिया. हमारा रिश्ता 1995 से है. बीच में दो बार इधर-उधर हुए, दो बार गलती हुई. अब कभी इधर-उधर नहीं होंगे.


ये भी पढ़ें: Bihar News: 'जमुई सांसद को नहीं पहचानते', जब चिराग पासवान के जीजा को आया गुस्सा, जानें पूरा माजरा