पटना: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) आज दिल्ली से पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर मीडिया से उन्होंने कई मद्दों पर बात की. इस दौरान लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की विपक्षी एकता मुहिम पर उन्होंने कहा जिस महागठबंधन को एक सीट भी 2024 में आने वाला नहीं है. यहां की जनता मन बना चुकी है कि 2024 चुनाव में भारी बहुमत से नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की सरकार का समर्थन करेंगे. पिछली बार एनडीए (NDA) की 39 सीटों जीत हुई थी. इस बार 40 के 40 सीटों पर एनडीए की जीत होगी.


विपक्ष के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं- नित्यानंद राय


मणिपुर हिंसा को लेकर नित्यानंद राय ने कहा कि मणिपुर की स्थिति बिल्कुल नियंत्रण में है. कुछ घटनाएं घटी थी, जिसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में सब कुछ दूर कर लिया गया है. सब सुरक्षित है, वहां शांति व्यवस्था कायम है. जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह के बयान उन्होंने कहा कि भारी बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर्नाटक में बनेगी. कर्नाटक के लोग विश्वास से भरे हैं. नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकास जन जन तक पहुंच रही है और विपक्ष के लोग तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. यह हिंदुस्तान है यहां इस प्रकार के तुष्टीकरण की राजनीति ना चली है ना चलेगी.


'कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबी बढ़ती ही गई'


वहीं, प्रधानमंत्री के द्वारा कांग्रेस के गरीबी हटाओं नारा को लेकर दिए बयान पर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबी बढ़ती ही गई है. आंकड़े उठा कर देखिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में जब से शपथ ली है तब से सरकार गरीब कल्याण के लिए काम कर रही है और गरीब के जीवन में खुशियां आ रही हैं. गरीब लोग भी सोचते थे कि हमारे जीवन में कोई मसीहा आएगा आज गरीबों की गरीबी दूर हो रही है और विकास की धारा बह रही है. गरीब कल्याण की योजनाएं चल रही हैं.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: ...तो 2024 के मिशन में नीतीश नहीं हो पाएंगे कामयाब? जानें चिराग पासवान ने ऐसा क्यों कहा