पटना: सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शुक्रवार को चिराग का नाम लिए बिना एजेंट बताया था. इस पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान (Chirag Paswan) को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने धक्का देकर भगाया था. बीजेपी चाहती थी कि चिराग पासवान गठबंधन से बाहर नहीं जाएं. चिराग पासवान को नीतीश कुमार ने धोखा दिया था. इस वजह से चिराग पासवान अलग पार्टी से चुनाव लड़े थे. जनता की नब्ज को चिराग पासवान नहीं पहचान पाए. नीतीश कुमार ने अपनी अहंकार और घमंड की वजह से चिराग पासवान को हटाया था. एक दो लोगों के भड़कने पर नीतीश कुमार ने चिराग पासवान को हटाया था.


नीतीश कुमार की अपनी जुबान नहीं है- नित्यानंद राय
 
नित्यानंद राय ने कहा कि नीतीश कुमार की जुबान अपनी जुबान तो है नहीं वह तो अब दूसरे के जुबान से बोलते हैं. दूसरों के आंखों से देखते हैं दूसरे के दिमाग से सोचते हैं. बिहार की जनता समझ चुकी है कि नीतीश कुमार एकदम निराशा में चले गए हैं, उनको बिहार के विकास से मतलब नहीं है और ना बिहार की विधि व्यवस्था से है. लॉ एंड ऑर्डर पूरी पूरी तरह समाप्त हो चुका है. रोज हत्या, अपहरण, दुष्कर्म, डकैती-चोरी की घटना हो रही है, उस पर उनका ध्यान नहीं है. विकास बाधित है. बिहार में जो भी विकास हो रहा है, वह केंद्र सरकार के पैसे से हो रहा है. बड़ी-बड़ी जितनी योजना प्रधानमंत्री ने बिहार को दी है उसे बिहार का कितना बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा हुआ है.


'दर-दर भटक कर उनको क्या मिला?'


नीतीश कुमार ने आरोप लगाया कि जब सदन चलता है तब प्रधानमंत्री सदन में नहीं रहते हैं और बीजेपी का आने वाले चुनाव में सफाया हो जाएगा. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पूरा का पूरा महागठबंधन का सफाई हो जाएगा. 40 में से 40 सीट एनडीए गठबंधन जीतेगा. 2024 के चुनाव में और भारी बहुमत से, पहले से भी ज्यादा बहुमत से बिहार में एनडीए को जीता कर जनता तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. नीतीश कुमार महागठबंधन में गए हैं. दर-दर भटक कर उनको क्या मिला? पार्टी के कार्यकर्ता के दिन-रात मेहनत से बीजेपी को अगर जो मजबूत जनाधार मिला था. नीतीश कुमार को फिर से 42 43 सीट मिलने के बावजूद भी मुख्यमंत्री बनाया गया. स्ट्राइक रेट बीजेपी का ज्यादा था, उनका तो पतन हो चुका था. बीजेपी के पास कभी चेहरे की कमी नहीं थी. चाहे वह 2005, 2010 और 2015 हो. आने वाले 2025-2024 में उनका सुपड़ा साफ हो जाएगा.


तेजस्वी को दिया जवाब


आगे बीजेपी नेता ने कहा कि बिहार में अराजकता, भ्रष्टाचार, जंगलराज के खिलाफ जनता बदलाव चाहती थी. जनता को बीजेपी पर भरोसा था, लेकिन बिहार के हित में बिना जनाधार की पार्टी के नेता को मुख्यमंत्री हमने बनाया. बीजेपी ने कभी कांग्रेस के नेता को मुख्यमंत्री नहीं बनाया. वहीं, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री इसको लेकर गृह राज्यमंत्री तक विपक्ष की गुगली नहीं समझ रहे हैं. इस पर गृह राज्यमंत्री ने कहा जनता सर्वोपरि है और जनता मन बना चुकी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी. देश को दुनिया की सबसे बड़ी ताकत बनाने के लिए तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएगी. जनता एकजुट हो चुकी है. विपक्ष के नेता अपने-अपने इरादों को लेकर एकजुट हो रहे हैं.


ये भी पढ़ें: PM Modi Speech: PM के भाषण पर JDU ने दी प्रतिक्रिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मकसद पर कही बड़ी बात