पटना: विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meeting) को लेकर सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं. इसको लेकर बीजेपी (BJP) के निशाने पर नीतीश कुमार आ गए हैं. केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय (Nityanand Rai) ने विपक्षी बैठक पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि पटना की सड़कों पर अनेकों दूल्हों की दावेदारी लगी हुई है. दूल्हा कौन है यह तो साफ समझ आ गया है कि वहां कोई दावेदारी ही नहीं है. विपक्ष एक साथ लड़े या न लड़े उससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. 2024 में जनता नरेंद्र मोदी को ही फिर से प्रधानमंत्री बनाएगी.
विपक्ष के पास कोई नीति और नेता नहीं है-नित्यानंद राय
विपक्षी बैठक से बीजेपी को होनी वाली समस्या पर नित्यानंद राय ने कहा कि बीजेपी को कोई परेशानी नहीं बढ़ने वाली है. नेताओं की गोलबंदी हो रही है जो पता नहीं कौन किसके साथ जाएगा, लेकिन इस देश की जनता गोलबंद हो चुकी है और फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानंत्री बनाएगी. भारत की जनता के मन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बस चुके हैं. विपक्ष के पास कोई नीति और ना नेता है.
'देश की जनता यह मन बना चुकी है'
आगे केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी गठबंधन में कोई नेता और नीति नहीं हो तो जनता उसे स्वीकार नहीं करती है. वहीं, कर्नाटक चुनाव में हार पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक चुनाव का परिणाम राज्य का चुनाव है. चुनाव के दौरान भी लोग मोदी-मोदी की नारे लगा रहे थे. लोकसभा की चुनाव में कर्नाटक में भी बीजेपी की जीत होगी. देश की जनता यह मन बना चुकी है.
चल रही है विपक्ष की बैठक
बता दें कि विपक्ष के कई प्रमुख राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक शुक्रवार को पटना में शुरू हो गई है, जिसमें वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनके दल भारतीय जनता पार्टी को कड़ी चुनौती देने के मकसद से एक मजबूत मोर्चा बनाने की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव इस बैठक की मेजबानी कर रहे हैं. यह बैठक मुख्यमंत्री आवास ‘1 अणे मार्ग’ पर हो रही है.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'