औरंगाबाद: जिले के बीजेपी (BJP) कार्यालय रविवार को मिलन समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय (Nityanad Rai) पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) का बिना नाम लिए उन पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि एक ही कहावत चरितार्थ होती है कि 'आए थे हरिभजन को और ओटन लगे कपास'. बेचारे 'छब्बे' बनने चले थे लेकिन बड़े बेआबरू होकर 'दुबे' बनकर चले आए. यही फर्क एनडीए (NDA) और विपक्षी दलों में है. यहां प्रधानमंत्री का चेहरा स्पष्ट है लेकिन वहां जितने दल उतने प्रधानमंत्री हैं. इसके लिए भीतर-भीतर ही सिर कटौवल जारी है.
नित्यानंद राय ने की मोदी सरकार की तारीफ
नित्यानंद राय ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 'सबका साथ, सबका विकास', 'सबका विश्वास और सबका प्रयास' के सिद्धांत पर कार्य करते हुए सभी वर्ग के लोगों में बीजेपी ने अपनी पहुंच बनाई है. यही कारण है कि आज विपक्षी एकता की बात करने वाले लोग भले ही एकजुट होने की बात क्यों न कर लें, लेकिन देश की जनता नरेंद्र मोदी की नीतियों, कार्यों और उनकी दूरगामी सोच को लेकर इनके पक्ष में जनता एकजुट हो चुकी है.
विपक्ष में बिखराव होता दिख रहा है- नित्यानंद राय
गृह राज्य मंत्री ने कहा कि नरेंद्र मोदी अतिपिछड़ा के बेटा हैं. देश के सभी भ्रष्टाचारी दल मिलकर देश के गरीबों की तरक्की और उनकी हित की बात करने वाले नरेंद्र मोदी को रोकने की असफल चेष्टा कर रहे हैं, लेकिन जितनी मजबूती से वे एकजुटता की बात करते नजर आते हैं उतनी ही ताकत से उनमें बिखराव होता दिख रहा है. वहां 'एक अनार सौ बीमार' वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. प्रधानमंत्री ने धारा 370, 35A को एक झटके में समाप्त कर एक देश में एक विधान-एक निशान को स्थापित किया और पूरी दुनिया में देश का सम्मान बढ़ाया. राम मंदिर का निर्माण हो, वाराणसी के काशी कॉरिडोर, मॉ विन्ध्यवासिनी कॉरिडोर, केदार नाथ का जीर्णोद्धार कर सांस्कृतिक राष्ट्रवाद को मजबूती प्रदान किया है.
'सरकार के शिक्षा मंत्री का कारनामा जगजाहिर है'
बीजेपी नेता ने कहा कि आरजेडी हो या कांग्रेस सभी के प्रमुख नेता या तो बेल पर है या जेल में हैं. बिहार की सात पार्टियों से बनी सरकार में 1700 करोड़ का पुल बह गया और अब तक सरकार एक प्राथमिकी तक नहीं कर सकी. सरकार के शिक्षा मंत्री का कारनामा जगजाहिर है. विधि मंत्री और कृषि मंत्री को भ्रष्टाचार के आरोप में त्याग पत्र देना पड़ा. इन सबसे अलग नरेंद्र मोदी की सरकार प्रत्येक दिन देश का गौरव बढ़ा रही है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Murder Case: नहीं थम रहा मुजफ्फरपुर का गैंगवार, आशुतोष शाही की हत्या से शहर में खौफ का माहौल