Pawan Singh VS Babul Supriyo: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भोजपुरी गायक और अभिनेता पवन सिंह का भी काफी चर्चा में रहा. बीजेपी ने बंगाल के आसनसोल से टिकट दिया था. इस पर ममता बनर्जी के कैबिनेट मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने कई गीतों को लेकर पवन सिंह पर निशाना साधा था. हालांकि बाद में पवन सिंह वहां से चुनाव लड़ने को तैयार नहीं हुए. वहीं, अब पवन सिंह ने एक्स पर बाबुल सुप्रियो को चुनौती दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बाबुल सुप्रियो जिस गीत की बात कर रहे थे अगर वे प्रमाणित कर दें कि वे गीत मेरे हैं तो तो वह राजनीति और गायकी दोनों से सन्यास ले लेंगे.


पवन सिंह का बाबुल सुप्रियो का जवाब


पवन सिंह ने लिखा कि 'बाबुल सुप्रियो नहीं बोलना चाहता था...लेकिन आपने सिर्फ पवन सिंह का ही दिल नहीं दुःखाया है, बल्कि 40 करोड़ भोजपुरी भाषी और कलाकारों को प्रेम करने वाले लोगों के मान सम्मान को ठेस पहुंचाया है. आप ने चार गाने का जो पोस्टर पोस्ट किया है, अगर ये चारो पोस्टर के गाने को सही साबित कर देते हैं तो मै राजनीत और संगीत दोनों से सन्यास ले लूंगा...नहीं तो आप...'






बाबुल सुप्रियो ने बोला था हमला


बता दें कि आसनसोल सीट से बीजेपी ने पवन सिंह को उम्मीवार बनाया था. इसकी घोषणा के बाद टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने एक्स गानों के कई पोस्टर शेयर पवन सिंह पर निशाना साधा था. उन्होंने लिखा था कि 'कलाकार पवनजी के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन अगर ये पोस्टर सच हैं, तो यह स्पष्ट रूप से दिखाता है कि किस तरह का सम्मान है. बंगाल के लिए और विशेष रूप से बंगाल की महिलाओं के लिए?. निश्चित रूप से माननीय पीएम सर पोलो ग्राउंड में उनके लिए प्रचार करने आएंगे.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चिराग पासवान की पार्टी ने पांचों सीट पर कैंडिडेट किया तय! चर्चा में हैं शांभवी चौधरी