Tiranga Yatra: नवादा में तिरंगा यात्रा के बाद बुधवार को नगर भवन में विभाजन विभिषका पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सूबे के वन, पर्यावरण और सहकारिता मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि आज के ही दिन देश का बंटवारा हुआ था तब दो लोग प्रधानमंत्री बनना चाहते थे. इस वजह से देश का बंटवारा हुआ. इसके लिए पंडित जवाहर लाल नेहरू और लियाकत अली खां जिन्ना जिम्मेवार हैं. यह दिन काला अध्याय के रूप में है. देश के बंटवारे से काफी नुकसान हुआ.
लाखों का उजड़ गया घर- मंत्री
डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि देश के बंटवारे के दर्द को कभी भुलाया नहीं जा सकता है. नफरत और हिंसा ने लाखों भाई-बहनों की जान ली. बच्चे अनाथ हुए. लाखों का घर उजड़ गया. इस विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के दिन हमें भेदभाव, वैमनस्यता और दुर्भावना की जहर को खत्म करने का संकल्प लेना है. पाकिस्तान का निर्माण मक्कारी, धोखे और अनावश्यक दुरुपयोग के लिए किया गया. सत्ता के दो लोभी लोगों ने हिंदू-मुस्लिम की लाशों के बल पर गद्दी पाई. देश के विभाजन और दंगे में मारे गए लाखों लोगों के लिए जिन्ना और नेहरू जी जिम्मेदार थे.
आगे उन्होंने कहा कि जितना खून 90 वर्षों की आजादी के संघर्ष में नहीं बहा उससे जायदा देश विभाजन के बाद चंद दिनों के दंगों में धरती रक्त रंजित हो गई थी.
विभाजन की विभीषिका खौफनाक मंजर- विवेक
वहीं, विवेक ठाकुर ने कहा कि कुछ दिनों का कालखंड था, जब बैठे-बैठे जिन्ना ने इस देश को दो खंड में तोड़ दिया. परिणाम स्वरूप लाखों व्यक्ति की जान चली गई. पाकिस्तान से लाखों यात्री ट्रेन में मरकर आते थे. यह विभीषका कभी भूलने वाला नहीं है. इस कालखंड को कभी नहीं भूलना चाहिए.
ये भी पढ़ें: Mukesh Sahani News: मुकेश सहनी सियासी करवट लेने की कर रहे हैं तैयारी? बीजेपी का आ गया साफ-साफ जवाब