पटना: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) 28 फरवरी को बिहार आ रहे हैं. दरभंगा, सीतामढ़ी, सिवान का दौरा करेंगे. लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर यह दौरा उनका अहम माना जा रहा है. दिल्ली से सुबह 10 बजे दरभंगा एयरपोर्ट (Darbhanga Airport) पहुचेंगे. दरभंगा एयरपोर्ट से सीतामढ़ी जाएंगे. मां जानकी जन्मस्थली पुनौरा धाम जाएंगे और दर्शन करेंगे. इसके बाद सीतामढ़ी में बुद्धिजीवी संवाद कार्यक्रम में शरीक होंगे. बीजेपी नेताओं के साथ भी अलग से वहां बैठक करेंगे.
सवर्ण समाज को साधने की कोशिश में जुटी बीजेपी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सीतामढ़ी से हेलीकॉप्टर से सीवान जाएंगे. दोपहर एक बजे सीवान पहुंचेंगे. 1:30 से 2:30 तक बीजेपी नेताओं के साथ बैठक करेंगे. सीवान से हेलीकॉप्टर से दरभंगा वापस जाएंगे. दोपहर 3:15 बजे दरभंगा में घन्यश्यामपुर में शिव नगर घाट मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे. शाम 4:50 बजे दरभंगा एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. राजनाथ सिंह के जरिये बिहार में सवर्ण समाज को साधने की कोशिश बीजेपी करेगी. राजनाथ सिंह राजपूत समाज के बड़े नेता माने जाते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में बीजेपी पूरी ताकत झोंकी हुई है
बता दें कि इस साल एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार राजनाथ सिंह बिहार आ रहे हैं. वहीं, इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी पहली बार बिहार आ रहे हैं. बिहार के औरंगाबाद में देश के पीएम नरेंद्र मोदी दो मार्च को जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी पांच मार्च को पटना पहुंच रहे हैं. बीजेपी लोकसभा चुनाव को लेकर अभी से तैयारी में जुट गई है. बिहार में बीजेपी पूरी ताकत झोंकी हुई है. बिहार को लेकर खास रणनीति के तहत काम कर रही है. इसको लेकर कई कार्यक्रम का आयोजन कर रही है.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: क्या महागठबंधन के विधायकों में होगी बड़ी टूट? मांझी के दावे से बिहार की सियासत में मचा भूचाल