पटना: बिहार एमएलसी चुनाव 2022 (Bihar MLC Election 2022) संपन्न हो चुका है. इस बार बिहार एनडीए (NDA) के खाते में 24 में 13 सीटें आईं हैं, जिसमें से बीजेपी (BJP) की सात, जेडीयू (JDU) की पांच और आरएलजेपी की एक सीट है. ऐसे में चुनाव में सीटों के नुकसान से उपजी कड़वाहट अब नेताओं के बयान में साफ दिख रही है. बीजेपी और जेडीयू दोनों ही पार्टी के नेता एक-दूसरे पर हमलावर दिख रहे हैं. इसी क्रम में बेगूसराय से एमएलसी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार रहे रजनीश कुमार का बड़ा बयान सामने आया है.
बीजेपी नेता ने पार्टी के शीर्ष नेताओं से बिहार में जेडीयू को किनारा करने का आग्रह किया है. रजनीश ने आग्रह करते हुए कहा कि जिस तरह से बीजेपी देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व में आत्मनिर्भर बनी है, उसी तरह बिहार में भी बीजेपी को आत्मनिर्भर बनते हुए अकेले चलने का काम करना चाहिए. बिहार में गठबंधन की सरकार है, लेकिन निचले स्तर पर गठबंधन का कोई औचित्य नहीं रह गया है.
जेडीयू ने बीजेपी के खिलाफ किया काम
दरअसल, एमएलसी चुनाव में बेगूसराय सीट पर जेडीयू विधायक और अन्य पार्टी नेताओं ने खुलेआम एनडीए उम्मीदवार के विरोध में प्रचार किया था. बीजेपी और जेडीयू नेतृत्व को सूचना देने के बावजूद जेडीयू ने साथ नहीं दिया और धोखा देने का काम किया. रजनीश ने कहा कि बिहार में उपचुनाव में बीजेपी हमेशा जेडीयू के साथ रही है. लेकिन जेडीयू ने कभी चुनाव में गठबंधन धर्म का पालन नहीं किया है.
बीजेपी नेता ने कहा, " अब समय आ गया है कि गठबंधन तोड़ दिया जाए क्योंकि अब हम जेडीयू के साथ नहीं चल सकते हैं. बीजेपी को बिहार में मजबूत बनाने के लिए अकेले चलने का समय आ गया है."
यह भी पढ़ें -