पटना: संसद भवन में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान सरकार और विपक्ष के बीच जमकर बहस हुई. इस दौरान जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) ने गृह मंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. वहीं, इस पर बीजेपी (BJP) सांसद रामकृपाल यादव (Ramkripal Yadav) ने पलटवार किया. उन्होंने बुधवार को संसद भवन में बहस के दौरान कहा कि घमंडिया लोग कुछ नहीं कर सकते हैं. इनके चाहने से भी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का कुछ बिगड़ने वाला नहीं है, ये लोग क्या बात करेंगे. जेडीयू और इनके नेतओं को जानता हूं. एक-एक पाई का हिसाब दे दूंगा. ये लोग क्या बताएंगे. सभी जूनियर लोग हैं और ये लोग तो मेरे नेतृत्व में काम किए हैं. इनके नेता लोगों का पर्दा-पर्दा उखाड़कर फेंक दूंगा. ये लोग क्या बोलेंगे.


ललन सिंह पर बरसे रामकृपाल यादव


सदन में चर्चा के दौरान रामकृपाल यादव ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि ये लोग क्या बात करेंगे? मोदी को हटाना इनके बस की बात नहीं है. मोदी तो 140 करोड़ हिंदुस्तानियों के दिल में बैठे हुए हैं. किसी के चाहने से मोदी का कुछ नहीं बिगड़ेगा. ललन सिंह ने लालू को जेल भिजवाया और आज उन्हीं की दुहाई दे रहे हैं.  बिहार में अपराध चरम पर है, हर तरफ हत्याएं हो रही हैं. लेकिन, ललन सिंह सिर्फ मणिपुर की बातें कर लोगों को भरमाना चाहते हैं वहीं, 'इंडिया' गठबंधन पर उन्होंने कहा कि इसमें भ्रष्टाचारी, वंशवादी और तुष्टीकरण वाली पार्टियां शामिल हैं.


मोदी सरकार के खिलाफ दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव


बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार अपने नौ वर्षों में दूसरी बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है, हालांकि संख्याबल को देखते हुए प्रस्ताव का विफल होना संभावित दिखाई देता है. इससे पहले, जुलाई, 2018 में मोदी सरकार के खिलाफ कांग्रेस के नेतृत्व में विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया था. इस अविश्वास प्रस्ताव के समर्थन में सिर्फ 126 वोट पड़े थे, जबकि इसके खिलाफ 325 सांसदों ने वोट दिया था.इस बार भी अविश्वास प्रस्ताव का भविष्य पहले से तय है क्योंकि संख्याबल स्पष्ट रूप से भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में है और निचले सदन में विपक्षी दलों के 150 से कम सदस्य हैं. लेकिन उनकी दलील है कि वे चर्चा के दौरान मणिपुर मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए धारणा से जुड़ी लड़ाई में सरकार को मात देने में सफल रहेंगे.


ये भी पढे़ं: Raksha Bandhan 2023: बिहार में देसी गाय के गोबर से बनी राखियां मचाएंगी धूम, 30 या 31 अगस्त किस दिन रहेगा शुभ? जानें