ED Action: 'CBI इंक्वायरी कराने वाले हम ही थे', ईडी एक्शन पर रविशंकर प्रसाद ने याद दिलाया लालू यादव का पुराना इतिहास
Bihar Politics: बिहार की राजनीति में एक बार फिर लालू यादव सुर्खियों में आ गए हैं. वहीं, सोमवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गया में लालू यादव को आड़े हाथों लिया.
गया: पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) सोमवार को गया पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लालू परिवार (Lalu Yadav) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि चारा घोटाले में सीबीआई (CBI) की इंक्वायरी कराने वाले हम ही वकील थे. जब लालू यादव को चारा घोटाले के चार केसो में सजा हुई तो उस वक्त पीएम एचडी देवगौड़ा, गुजराल और मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) थे. उस समय भी कहा जा रहा था कि बीजेपी संघ के दबाब में पक्षपात की जा रही है. चारा घोटाले में एक को भी राहत नहीं मिली है.
लालू यादव पर कई घोटालों का आरोप है- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दूसरा अलकतरा घोटाला है जिसमें मंत्री, चीफ इंजीनियर गए. लालू यादव और लालू परिवार पर भ्रष्टाचार और लूट मामले में कार्रवाई नहीं हो, ऐसे कैसा होगा? तीसरे में रेलवे की संपत्ति बेची गई. दोनों लीज पर दे दी गई थी. इसकी शिकायत जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने किया था. घोटालों की लिस्ट बताते हुए कहा कि अब जमीन के बदले नौकरी घोटाला है. किसको कहां से नौकरी मिली है? इसकी पूरी डिटेल्स है. ज्यादातर उनके समाज के लोगों को ही नौकरी दी गई थी. इतनी प्रॉपर्टी होगी तो सवाल कोई नहीं करेगा क्या? बिहार की जनता नीतीश कुमार से जबाब मांगेगी.
मनीष सिसोदिया को लेकर साधा निशाना
वहीं, आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने मनीष सिसोदिया मामले पर कहा कि शराब के नियमों में बदलाव किए गए थे बदले में दक्षिण भारत से कमीशन आई थी. अरविंद केजरीवाल जांच को फेस करें, जितने लोगों के खिलाफ आरोप लगे वह जेल गए हैं. आगे उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार है अगर आप जनता का पैसा लूटेंगे तो कार्रवाई तो होनी ही है.
ये भी पढ़ें: Bihar Budget Session: विधानसभा में फिर उठा तमिलनाडु का मामला, माफी मांगने के सवाल पर भड़के विजय कुमार सिन्हा