पटना: पटना साहिब सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने शनिवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू आपकी बिहार की पुलिस क्या कर रही है? यह कोई तरीका  है. दिनदहाड़े 4-5 गोली मार दी गई और कोई पकड़ा नहीं गया. यह क्या हो रहा है? पुलिस को अगर आपकी नाक के नीचे कुर्जी में यह हाल है तो गांव का क्या हाल होगा. कितने लोग मर जाएंगे. किस सुशासन की बात करते हैं. बहुत पीड़ा हुई है. यहां के सांसद के नाते और बिहार के नागरिक के नाते मैं उम्मीद करूंगा कि पुलिस इस मामले को सख्ती से लेगी. अभी तक कोई दोषी पकड़े नहीं गए, ये बहुत पीड़ादायक है.


'नीतीश बाबू आप देश घूमिए'


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नीतीश बाबू आप देश घूमिए, लेकिन जरा बिहार और पटना पर भी ध्यान दीजिए. अपोजीशन की एकता करने के क्रम में बिहार में कौन-कौन सा खौफ हो रहा है. रोज अखबार खोलिए तो दो लोग मारे गए, तीन लोग मारे गए, बैंक की लूट हो गई ,करोड़ों की लूट हो गई .इतना बड़ा सामाजिक कार्यकर्ता पर जानलेवा हमला हुआ, वह मौत से जूझ रहा है. अभी तक कोई पकड़ा नहीं गया. यह कोई छोटी बात है क्या. अभी तक कोई सुराग भी नहीं मिला. दिन में वो घर से निकले थे. मैं नीतीश कुमार से सवाल पूछता हूं कि बिहार पुलिस से कहूंगा कि आपकी पूरी प्रतिष्ठा टेस्ट पर है कार्रवाई करिए.


निलेश को बदमाशों ने मारी थी गोली


दरअसल 31 जुलाई सोमवार को पटना के दीघा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े कुर्जी के पास पूर्व मुखिया और बीजेपी कार्यकर्ता निलेश कुमार को चार की संख्या में आये बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया था, जिसका निजी अस्पताल में चल रहा है. इसे देखने के लिए शुक्रवार को सांसद रविशंकर प्रसाद पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि आज मैं नीलेश को देखने आया था. आज मैं सदन एक प्रकार से छोड़कर उसको देखने के लिए आया हूं. दिल्ली में जो एम्स के डॉक्टर न्यूरो सर्जन डॉ. सत्यर्थी से मैंने खुद बात की. यहां के डॉक्टरों से बात कराई तो लाइन ऑफ ट्रीटमेंट ठीक है. यहां के डॉक्टर कोशिश कर रहे हैं. लेकिन नीतीश बाबू की पुलिस क्या कर रही है.


ये भी पढ़ें: Bihar Politics: सुशील मोदी ने ललन सिंह को दी खुली चुनौती, कहा- 'हिम्मत है एलान करें कि लालू परिवार...'