Rahul Gandhi in Parliament: राहुल गांधी की फ्लाइंग किस मामले पर भड़के रविशंकर प्रसाद, कहा- 'सदन में इतनी सारी महिलाएं...'
Rahul Gandhi Flying Kiss Row: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर फ्लाइंग किस के आरोप पर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को क्या हो गया है?

पटना: बीजेपी (BJP) की महिला सांसदों ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर फ्लाइंग किस करने का बुधवार को आरोप लगाया. इसको लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी फ्लाइंग किस देते हैं. राहुल गांधी को क्या हो गया है? सदन में इतनी सारी महिलाएं बैठी हैं, उनमें कोई शिष्टाचार नहीं है. बहुत पीड़ा हुई है. इसके अलावा उनका भाषण क्या था, भारत माता की हत्या कर दी. आप चाइना से दोस्ती करें, फंडिग लें, लेकिन भारत माता अजेय और अमर हैं. राहुल गांधी से और क्या अपेक्षा किया जा सकता है. राहुल गांधी जितना बोलते हैं, उतना हल्का होते हैं.
राहुल गांधी का पीएम पर हमला
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को संसद भवन में कहा कि मणिपुर में भारत माता की हत्या हुई है. बीजेपी की विचारधारा ने मणिपुर में भारत माता की हत्या की, वहां तीन-चार महीने से आग लगी है।. प्रधानमंत्री अगर चाहें तो दो-तीन दिन में उस आग को बुझा सकते हैं. प्रधानमंत्री अगर हिंदुस्तान की सेना को कहते हैं कि इस आग को दो दिन में बुझा दो, सेना इस आग को बुझा देगी, लेकिन प्रधानमंत्री इस आग को जलाए रखना चाहते हैं उन्होंने ही तो मणिपुर को बांटा है. ऐसा लगता है कि मणिपुर हिंदुस्तान का भाग ही नहीं, राज्य ही नहीं है. प्रधानमंत्री ने एक शब्द भी नहीं बोला.
राहुल गांधी पर ये है आरोप
पीटीआई के मुताबिक, बीजेपी की महिला सांसदों ने बुधवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भेंट की और सदन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के संबोधन के दौरान कथित तौर पर अभद्र भाव भंगिमा प्रदर्शित करने को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की.
ये भी पढ़ें: Raksha Bandhan 2023: बिहार में देसी गाय के गोबर से बनी राखियां मचाएंगी धूम, 30 या 31 अगस्त किस दिन रहेगा शुभ? जानें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

