पटना: विधानसभा चुनावों के परिणामों (Assembly Election Result 2023) में भाजपा को तीन राज्यों में बंपर जीत मिलती नजर आ रही है. जहां भाजपा मध्य प्रदेश में लगातार सत्ता में आ रही है. वहीं छत्तीसगढ़ और राजस्थान में फिर से कुर्सी हासिल करने जा रही है. ऐसे में भाजपा के दिग्गज नेताओं के बयान आने लगे हैं. वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने इस जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा अब देश पॉलिटिक्स से ऊपर विकास, विश्वास और मोदीजी के साथ चल रहा है. गरीब, किसान, बेटियां ही मोदी के लिए जातियां हैं.


देश के पांच राज्यों में से तीन राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार बनाने जा रही है. ऐसे में रविवार (3 दिसंबर) को बीजेपी के दिग्गज नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि, तीनों प्रदेशों के चुनाव की गंभीरता को समझना होगा. भाजपा 18 साल की सरकार के बावजूद मध्य प्रदेश में दो तिहाई से अधिक वोट से जीत गई. राजस्थान में सिर्फ रिवाज नहीं पलट रहा है बल्कि निर्णायक जीत हो रही है. कांग्रेस पार्टी 60-65 पर निपट गई. छत्तीसगढ़ में हम मानते ही नहीं थे. मैं वहां गया हूं. काम किया है. वहां के लोग सरल होते हैं और सहज होते हैं. जिस तरह का राज भूपेश बघेल ने किया था. उन्हें तो हारना ही था. 


'मोदी की गारंटी जमीन पर दिखाई देती है'


उन्होंने कहा कि, अब देश इस तरह की पॉलिटिक्स से ऊपर विकास, विश्वास और मोदीजी के साथ चल रहा है. जो मोदी की गारंटी है, लोग मानते हैं कि वह जमीन पर दिखाई पड़ती है. अगर हमने कहा कि टीके लगे तो लगे, बहनों के अकाउंट में पैसा गया तो गया, सड़कें बनीं हैं तो बनी हैं. एमपी, छत्तीसगढ़ के नेशनल हाइवे कमाल के हैं. ये जो देश में बदलाव दिख रहा है यह बड़ा बदलाव है. इसके साथ ही जाति की पॉलिटिक्स को एक बहुत बड़ा विराम लगा है. पीएम मोदी ने कहा कि मेरे लिए किसान, युवा, बेटियां-बहनें और गरीब. ये ही जातियां हैं. जनता ने उनके ऊपर विश्वास किया है.'


'जनता ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को चुना'


भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि बाकी सब बात करते हैं पिछड़ों की और सत्ता में बैठाते हैं अपने परिवार को. चाहे बिहार हो या उत्तर प्रदेश हो. मगर नरेंद्र मोदी गरीब का बेटा है. ईमानदारी से काम करता है. उन्होंने कहा कि इस बार के चुनाव में स्पष्ट जीत हासिल हुई है. जनता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को चुना है. जनता ने मोदी की नीतियों पर भरोसा किया है. मोदी है तो मुमकिन है जमीन पर दिखता है. गैस चूल्हें मिलते हैं तो मिलते हैं. किसानों के खातों में पैसे पहुंचते हैं. लाडली बहन योजना को सभी ने देखा है. यह सब जब हो रहा है न तो यह पता चलता है कि यह पूरा रिजल्ट जाति से ऊपर है. यह मोदी के ऊपर विश्वास है.


ये भी पढ़ें : Assembly Election Result 2023: 'बिहार विधानसभा चुनाव का नहीं करना होगा इंतजार', विजय सिन्हा ने कर दिया बड़ा दावा