पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की ओर इशारा करते हुए दिया गया बयान कि 'यह बच्चा मेरा सब कुछ है'. इस पर पटना साहिब सांसद और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने कहा कि अब उनके अंदर की बात को मैं सुनकर और समझ कर जवाब दूंगा और प्रभावी जवाब दूंगा, लेकिन अब कौन किसका बच्चा है और कौन किसके पिता है यह बिहार राज्य में चलता है और चलने दीजिए. लेकिन इतना कहूंगा कि पिता की अपेक्षा है कि मेरा बेटा जल्दी मुख्यमंत्री बने, अब चाचा कब कुर्सी छोड़ते हैं यह देखने की बात है.


नीतीश कुमार ने दिया था ये बयान


उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर खुश दिखे. शनिवार को उन्होंने कुछ ऐसा बयान दिया कि सियासी गलियारे में चर्चा शुरू हो गई है. मुख्यमंत्री ने तेजस्वी यादव के कंधे पर हाथ रखा और कह दिया कि ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है. सीएम नीतीश कुमार शनिवार की सुबह बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित करने मुख्य सचिवालय पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए यह बात कही है.


सीएम तेजस्वी को बता चुके हैं अपना उत्तराधिकारी 


बता दें कि सीएम नीतीश कुमार इन दिनों बयानों को लेकर काफी सुर्खियों में हैं. वहीं, नीतीश कुमार कई बार खुले मंचों से तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी बता चुके हैं. इसको लेकर बिहार में खूब राजनीति भी होती रहती है. इस पर पूर्व जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा काफी नाराज भी थे. इसको लेकर उपेंद्र कुशवाहा सीएम नीतीश पर कई बार हमला भी बोल चुके हैं. 


ये भी पढ़ें: CM Nitish Kumar: डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के कंधे पर CM नीतीश ने हाथ रखकर कहा- 'ये बच्चा ही हम लोग का सब कुछ है...'