Exclusive: सीएम नीतीश और पीएम मोदी में क्या है समानता? रविशंकर प्रसाद ने abp न्यूज़ को बताई अंदरखाने की बात
Ravi Shankar Prasad: एक जून को अंतिम चरण का चुनाव होना है. इस चरण में कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है. वहीं, इस बीच पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद ने एबीपी से खास बातचीत की.
Ravi Shankar Prasad: पूर्व केंद्रीय मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी प्रत्याशी रविशंकर प्रसाद से एबीपी न्यूज़ ने गुरुवार को खास बातचीत की. इस बातचीत में उन्होंने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश और पीएम मोदी में एक समानता है दोनों इमानदार हैं. पटना में मेट्रो बना कि नहीं? बिहार में हाईवे बना कि नहीं? विपक्ष के लोगों को विकास नहीं दिखता है. कर्नाटक में कांग्रेस ने क्यों नहीं सबके अकॉउंट में पैसा दिया, हिमाचल में क्यों नहीं दिया? राहुल गांधी रोज नया पत्ता खोल रहे हैं और बंद कर रहे हैं. कागज देखकर पढ़ते हैं. भारत देश जुमलेबाजी से आगे निकल गया है. देश विकास की राजनीति चाहता है.
महंगाई के मुद्दा पर खुलकर बोले रविशंकर प्रसाद
महंगाई पर बात करते हुए रविशंकर प्रसाद ने कहा कि दुनिया में सबसे कम महंगाई हिंदुस्तान में है. अमेरिका, यूरोप में कभी बाजार में जाएं विपक्ष के लोग तब महंगाई भूल जाएंगे. वहीं, आरजेडी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राजद मॉडल में जमीन दो नौकरी लो होता है. तेजस्वी को नहीं दिख रहा आईटी में नौकरी मिल रहा है. नौकरी का 9 करोड़ का डेटा मैं अभी दे सकता हूं. तेजस्वी का मॉडल है कि काम करें नीतीश कुमार और नाम कमाया तेजस्वी यादव.
तेजस्वी यादव पर साधा निशाना
आगे पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मोदी की अगुवाई में देश में तीसरी इकोनॉमी भारत बनेगा. वहीं, पिताजी के मॉडल पर तेजस्वी काम कर रहे हैं. एससी-एसटी का आरक्षण है और रहेगा. ये कभी नहीं हटेगा. धर्म के आधार पर मुस्लिम को आरक्षण देंगे तो वह नहीं होगा. वहीं, मंगलसूत्र, मटन, मुजरा पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पीएम मोदी की पूरी भाषण नहीं सुनते हैं. पीएम नरेंद्र मोदी के पक्ष में हवा है. पीएम मोदी महिला, अति पिछड़ा, मिडिल क्लास और किसानों के साथ हैं. बीजेपी देश में 400 के पार करेगी और बिहार में 40 में 40 जीतेगी.
ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव का दावा, ये तीन फैक्टर ही हराएंगे पीएम मोदी को चुनाव