पटना: नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के महागठबंधन में शामिल होने के बाद बीजेपी (BJP) लगातार सीएम पर हमलावर है. इन दिनों जेडीयू (JDU) और बीजेपी (BJP) के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. वहीं, बुधवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने सीएम नीतीश कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि बिहार को बदलाव की जरूरत है. नीतीश कुमार गड़बड़ा गए हैं. प्रतिदिन का हाल-चाल सब देखते ही हैं. बिहार कब तक पीड़ित रहेगा? 15 साल पति-पत्नी का राज, इसके बाद नीतीश कुमार का राज. हम लोग भी तंग हो गए तो उनसे नमस्ते किया.
बीजेपी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए है बंद- रविशंकर प्रसाद
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जैसा कि हमारे नेता अमित शाह पहले ही कह चुके हैं, बीजेपी के दरवाजे अब नीतीश कुमार के लिए स्थायी रूप से बंद हो गए हैं. वहीं, दो दिन पहले रविशंकर प्रसाद ने 'इंडिया' गठबंधन पर सनातन धर्म को लेकर जबरदस्त हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि विपक्ष हिंदू धर्म का विरोध कर रहा है. वोट के लिए ये लोग कुछ भी करने को तैयार होते हैं. आगे उन्होंने सवाल पूछते हुए कहा कि राहुल गांधी सनातन धर्म को समझते हैं क्या? इस पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव से क्या सवाल किया जाए? वो तो वोट के लिए बिहार को पीएफआई का केंद्र बना रहे हैं. कार्रवाई नहीं करते हैं.
2022 में नीतीश कुमार महागठबंधन में हो गए थे शामिल
बता दें कि नीतीश कुमार 2005 से अब तक बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर कब्जा जमाए हुए हैं. 9 अगस्त 2022 को बीजेपी से अलग होने के बाद नीतीश कुमार महागठबंधन में शामिल होकर आठवीं बार मुख्यमंत्री की शपथ ली. इसके बाद अब बीजेपी के खिलाफ विपक्षी एकता की मुहिम में लगे हैं. नीतीश की मुहिम के बाद अब तक तीन बार विपक्षी एकता की बैठक हो चुकी है. वहीं, विपक्ष की इस बैठक को लेकर बीजेपी इन दिनों काफी आक्रामक है.