पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) हाल ही में बीजेपी (BJP) में शामिल हुए हैं. आरसीपी सिंह लगातार सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमलावर रहे हैं. वहीं, मंगलवार को नालंदा में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने महागठबंधन सरकार जमकर हमला बोला. मंत्री श्रवण कुमार (Shrawan Kumar) के बयान पर पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि हम तो चाहते हैं कि श्रवण कुमार आजीवन राजनीति में रहें. अभी चुनाव में एक साल का समय है. कितने वोट से हराएंगे ये तो चुनाव में पता चलेगा न. पहले तो श्रवण कुमार अपने क्षेत्र में जाएं फिर पता चलेगा कि किस प्रकार से जनता उनका स्वागत करने लिए खड़ी है.


नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं- आरसीपी सिंह


आरसीपी सिंह ने नालंदा में बीजेपी संगठन को लेकर कहा कि पार्टी का विस्तार किया जाएगा. कई तरह के कार्यक्रम चलाए जाएंगे. हमलोग यहां सभी एकजुट हैं. नालंदा में पहले से ही बीजेपी मजबूत है. बीजेपी नेता यहां से कई बार चुनाव जीत चुके हैं. नालंदा के सभी जगहों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को बीजेपी में जोड़ा जाएगा. यहां के सभी बूथों पर बीजेपी को मजबूत किया जाएगा. वहीं, नीतीश कुमार कभी पीएम बनेंगे इस पर उन्होंने कहा कि यह संभव ही नहीं है. नरेंद्र मोदी फिर से देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. नीतीश कुमार में तो चुनाव लड़ने की हिम्मत तक नहीं है.


श्रवण कुमार ने बोला था हमला


बता दें कि मंत्री श्रवण कुमार ने आरसीपी से लेकर कहा था कि वो बीजेपी में जाने के बाद वे अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. वे पूरी तरह घबराहट में हैं. भारतीय जनता पार्टी जानती है कि उनके अंदर क्या तासीर है. भारतीय जनता पार्टी आरसीपी सिंह को तीन साल से इस्तेमाल कर रही है. इस्तेमाल करते-करते बीजेपी समझ चुकी है कि आरसीपी सिंह फ्यूज बॉल हैं जो कभी जल नहीं सकती और नीतीश कुमार को चुनौती देते हैं.


ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal Tweet: अरविंद केजरीवाल के खिलाफ पटना के कोर्ट में मानहानि का केस, PM मोदी को लेकर कही थी ये बात