नालंदा: बेंगलुरु में मंगलवार को विपक्षी बैठक (Opposition Meeting in Bengaluru) हुई. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. वहीं, विपक्षी गठबंधन के 'इंडिया' नाम पर पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने हमला बोला. आरसीपी सिंह ने कहा कि 'इंडिया' में 140 करोड़ भारतवासी रहते हैं, सिर्फ 26 पार्टी के लोग ही इंडिया में नहीं रहते हैं क्योंकि भारत सभी का देश है. 26 पार्टी के लोग अगर अपने आपको 'इंडिया' कहते हैं तो इससे बड़ा मजाक का विषय और क्या हो सकता है. सिर्फ नाम रख देने से कुछ नहीं होता है. 


महागठबंधन के दलों में आपस में ही मतभेद है- आरसीपी सिंह


आरसीपी सिंह ने कहा कि महागठबंधन के जुटान में सभी लोगों ने देखा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले बिहार के दिग्गज नेता नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव बिहार के लिए निकल गए. महागठबंधन के बैठक के दौरान तो संयोजक की घोषणा भी नहीं हुई. इस महाजुटान की बैठक के दौरान सिर्फ विपक्षी दलों के नाम का एलान हुआ और महागठबंधन की अगली बैठक मुंबई में होगी. इसका एलान किया गया है. इससे कुछ भी होने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के दलों में आपस में ही इतने मतभेद हैं कि कभी यह लोग आपस में मिल नहीं सकते हैं.


'लालू यादव को कह देने से क्या होगा'


 लालू यादव ने मंगलवार को कहा था कि नरेंद्र मोदी की विदाई तय है. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लालू यादव कैसे कह रहे हैं विदाई का समय आ गया है. अभी तो सरकार चल रही है वो 2024 तक चलेगी, जब 2024 में चुनाव में लालू यादव को पता होगा कि जिस प्रकार देश में माहौल है प्रधानमंत्री के नेतृव में देश के हर क्षेत्र में काम हुआ है, तो फिर से भारत वर्ष की जनता बागडोर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ही देगी. लालू यादव को कह देने से क्या होगा.


ये भी पढ़ें: Tejashwi Yadav: CM नीतीश की नाराजगी की बात पर तेजस्वी का दो टूक, 'जिस तरीके से विपक्षी एकता को लेकर...'