नालंदा: बिहारशरीफ के पटेल नगर के सामुदायिक भवन में बीजेपी पार्टी के द्वारा बुधवार को एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया. केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नौ साल पूरा होने पर बीजेपी (BJP) पार्टी के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) ने जमकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आज नीतीश कुमार के कार्यकर्ताओं में बहुत बेचैनी है. विधायक में भी बहुत बेचैन हैं. इनका जो पूरा का पूरा महागठबंधन है उसमें जिस प्रकार आपस में पकड़ होनी चाहिए वैसा नहीं है जैसा पकड़ एनडीए (NDA) में है. जेडीयू में कुछ तो बचा ही नहीं है. पहले ही मैंने कहा था की जेडीयू (JDU) डूबता हुआ जहाज है, वो डूब चुका है.


महागठबंधन में मचेगा घमासान- आरसीपी सिंह 


आरजेडी के स्थापना दिवस के सवाल पर आरसीपी सिंह खूब बरसे. उन्होंने कहा कि आज की तारीख में लोकसभा में आरजेडी का एक भी सांसद नहीं है. आगे क्या रहेगा? बिहार में 40 सीट है. नीतीश कुमार बोलते हैं कि सात पार्टियां हैं. सात पार्टियां में से मांझी को पार्टी से निकाला दिया, वो चले गए. अब 6 पार्टी बची. नीतीश कुमार पहले तय कर लीजिए कितना कितना सीट पर लड़िएगा, मैं तो बता रहा हूं कि जब लड़ने जाएंगे तो पहले दिन ही घमासान होगा कि कौन सीट पर कौन लड़ेगा. एक बात और जान लीजिए आरजेडी का वोट जेडीयू में कभी ट्रांसफर नहीं होगा.


'नीतीश कुमार शगूफा छोड़ते रहते हैं'


बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार की राजनीति आरजेडी के खिलाफ रही है. जब आप वोट मांगने जाएंगे जो आरजेडी के कार्यकर्ता भूल गए हैं. उसको पता है इसलिए आरजेडी का वोट जेडीयू को ट्रांसफर नहीं होगा. वहीं, आरसीपी सिंह ने कहा कि बिहार में बीजेपी की ताकत बढ़ रही है. नीतीश कुमार पलटी मार फिर बीजेपी में जाएंगे. आज बीजेपी को नीतीश कुमार की क्या जरूरत है? जिनके 43 विधायक हैं और बीजेपी के पास 75 विधायक हैं वो उनको कहा कि आप मुख्यमंत्री बन जाइए. इसके बाद क्या बचता है. जानबूझकर इसलिए इस तरह का शगूफा छोड़ते रहते हैं कि जिससे आरजेडी को दबाव में रखे.