नालंदा: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रज्ञा भारती के द्वारा शुक्रवार को बिहारशरीफ में पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम में आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री आरसीपी सिंह (RCP Singh) पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने जेडीयू (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh) पर हमला बोला. आरसीपी सिंह ने ललन सिंह के ऊपर चुटकी लेते हुए कहा कि जिस नेता की पहचान एनडीए (NDA) कार्यकर्ताओं के बल पर बनी है और मुंगेर लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के दौरान एनडीए कार्यकर्ताओं और समर्थक के ही वोट से आज वह मुंगेर लोकसभा से सांसद बने हैं. ललन सिंह को इसलिए कुछ भी कहने से पहले एक बार सोच विचार कर लेना चाहिए. 


ललन सिंह पर बोले हमला


आरसीपी सिंह ने कहा कि ललन सिंह की यह भाषा 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद बिल्कुल बदल जाएगी. 'इंडिया' फोविया की भाषा ललन सिंह 2024 में अगर लोकसभा चुनाव जीत जाते हैं तब सुनने में शायद अच्छा लगेगा. वहीं, बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर आरसीपी सिंह ने डीजीपी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेदार ठहराया. इन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी प्रकार का निर्देश डीजीपी को नहीं देते हैं, डीजीपी बिहार के किसी पुलिस अधीक्षक से बात नहीं करते हैं, जिसके कारण बिहार में आए दिन आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं.


'बिहार में शासन की पूरी व्यवस्था समाप्त हो चुकी है'


बीजेपी नेता ने कहा कि जब एनडीए की सरकार 2005 से 2010 तक थी तो उस दौरान रोजाना आपराधिक घटनाओं को लेकर डीजीपी से रोज मॉनिटरिंग होती थी और आज वर्तमान में बिहार में शासन की पूरी व्यवस्था समाप्त हो चुकी है. पूरे बिहार में नीतीश कुमार का इकबाल भी खत्म हो गया है, जिसका दुष्प्रभाव बिहार के लोगों को झेलना पड़ रहा है. इतना ही नहीं बीजेपी के जहां कार्यकर्ता और  बीजेपी का जहां कार्यकम होता है वहां गुस्सा निकालते हैं. बिहार की जनता सब देख रही है, 2024 में जब चुनाव होगा सब पता चलेगा.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: नीतीश के चुनाव लड़ने पर JDU ने किया स्टैंड क्लियर, तेजस्वी को अभी CM के लिए करना होगा इंतजार