Katihar Police Firing: कटिहार मामले पर सम्राट चौधरी बोले- पहले नौकरी, अब बिजली मांगने वालों को सरकार गोली मार रही है
BJP Reaction: कटिहार पुलिस फायरिंग को लेकर बिहार में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. वहीं, इस मामले को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला.
![Katihar Police Firing: कटिहार मामले पर सम्राट चौधरी बोले- पहले नौकरी, अब बिजली मांगने वालों को सरकार गोली मार रही है BJP leader Samrat Chaudhary attacked CM Nitish Kumar and Tejashwi Yadav regarding Katihar police firing Katihar Police Firing: कटिहार मामले पर सम्राट चौधरी बोले- पहले नौकरी, अब बिजली मांगने वालों को सरकार गोली मार रही है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/26/294bad433353e77022f4f2131f581c781690375126373624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: कटिहार में बिजली को लेकर भारी बवाल हुआ. विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों पर पुलिस ने फायरिंग (Katihar Police Firing) की. प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस मुद्दे को लेकर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने कहा कि नीतीश सरकार में पहले तो नौकरी मांगने पर गोली मारी जा रही थी, लेकिन अब प्रदर्शनकारी पर भी गोली चलाई जा रही है. क्या बिहार में लालू यादव की तरह ही अब नीतीश राज में भी जंगल राज आ गया है. प्रदर्शनकारी में सभी वर्ग के लोग थे.
इस गोलीकांड की न्यायिक जांच जरूर होनी चाहिए- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि पहले नौकरी, अब बिजली मांगने वालों को सरकार गोली मार रही है. बिहार में लोगों को 24 घंटे बिजली देने का दावे कर रही नीतीश सरकार की पुलिस ने बिजली की मांग के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों पर गोलियां चलाई हैं, जो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. इस गोलीकांड की न्यायिक जांच जरूर होनी चाहिए.
खराब बिजली व्यवस्था को लेकर लोग कर रहे थे प्रदर्शन
बता दें कि कटिहार के बारसोई प्रखंड कार्यालय परिसर में लोग खराब बिजली व्यवस्था को लेकर बुधवार को धरना प्रदर्शन कर रहे थे. इस दौरान लोग आक्रोशित हो गए. आक्रोशित लोगों को कंट्रोल करने के लिए पहुंची पुलिस ने लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग की. इस दौरान तीन लोगों को गोली लग गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वहीं, इस मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मौत गोली से हुई है या पथराव से यह जांच का विषय है. हालांकि, डॉक्टर ने गोली लगने की पुष्टि कर दी है. वहीं, इस मामले को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: चुनावी मैदान में NDA और महागठबंधन के सामने क्या ताल ठोकेंगे PK? दिया बड़ा बयान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)