Bihar Politics: सम्राट चौधरी बोले- BJP और JDU के नेताओं का ब्लड टेस्ट करवा लें, CM नीतीश को किस बात पर दी चुनौती?
Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी इन दिनों सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को मोतिहारी में शराबबंदी को लेकर उन्होंने नीतीश कुमार को घेरा.
मोतिहारी: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) शुक्रवार को मोतिहारी पहुंचे. जिले के कचहरी चौक स्थित गांधी ऑडिटोरियम सभागार भवन पहुंचे. ऑडिटोरियम में उन्होंने सभा को संबोधित किया. इस दौरान नीतीश सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने शराबबंदी कानून पर सवाल उठाते हुए कहा कि बिहार के लोगों को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने शराबी बना दिया है. आज के वक्त बिहार में लाखों शराब की दुकान होम डिलीवरी के तौर पर चल रही है, जिसे सिर्फ जेडीयू के लोग या तो पीते हैं या बेचते हैं. अगर नीतीश कुमार में हिम्मत है तो बीजेपी के लोगों का ब्लड टेस्ट करवा लें और अपने जेडीयू के नेताओं का भी टेस्ट करा लें. सब कुछ साफ हो जाएगा.
नीतीश कुमार का पॉलिटिकल डीएनए खराब हो चुका है- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार गजनी फिल्म के अमीर खान वाले रोल में आ गए हैं, जिस तरार फिल्म में आमिर खान का मेमोरी लॉस हो जाता था, ठीक उसी तरह नीतीश कुमार के साथ भी हो रहा है. दरभंगा में एक कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने सचिव को प्रधानमंत्री का सचिव बता दिया. नीतीश कुमार का पॉलिटिकल डीएनए खराब हो चुका है.
नीतीश कुमार पर साधा निशाना
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अब फिर कभी बीजेपी किसी नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री नहीं बनाएगी. इसके लिए पार्टी संकल्पित है. अगर पार्टी के बूथ स्तर के कार्यकर्ता को भी अगर मुख्यमंत्री का जिम्मेवारी दिया जाए तो वो भी नीतीश कुमार से बेहतर होगा. जिस लालू परिवार ने उन्हें पलटू कुमार का नाम दिया आज उन्हीं लोगों को उत्तराधिकारी बनाए बैठे हैं.
'बीजेपी बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी'
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि बीजेपी अब कोई नीतीश पैदा नहीं करेगी. बीजेपी पहली बार 40 सीटो का समर्थन देकर लालू यादव को मुख्यमंत्री बनाया. साथ ही नीतीश कुमार को पांच बार मुख्यमंत्री बनाया. अब बीजेपी की संकल्प है कि बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी और भरपूर समर्थन के साथ सरकार बनाएगी. बिहार की सत्ता बीजेपी का इंतजार कर रहा है कोई रोक नहीं सकता है.