Samrat Chaudhary: 'मैं हाथ जोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री से कहता हूं कि...', अन्य राज्यों में CM नीतीश की रैली पर सम्राट का कटाक्ष
Samrat Chaudhary Statement: सम्राट चौधरी सीएम नीतीश कुमार पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, रविवार को एक बार फिर उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा.
पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने रविवार को राजधानी पटना में कई मुद्दों को लेकर मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सहित 'इंडिया' गठबंधन (I.N.D.I.A Alliance) पर जमकर हमला बोला. बिहार से बाहर सीएम नीतीश कुमार की रैली के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं हाथ जोड़कर बिहार के मुख्यमंत्री से कहता हूं कि पहले बिहार को नीतीश कुमार संभाले. बिहार में कुछ बोले उसके बाद अन्य राज्यों में कुछ बोले.
भारत जोड़ो यात्रा पर सम्राट चौधरी का हमला
वहीं, सम्राट चौधरी ने राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर निशान साधते हुए कहा कि यह भारत जोड़ो नहीं भारत तोड़ो और परिवार बचाओ यात्रा है. कांग्रेस अगर भारत को जोड़ना चाहती तो कश्मीर के मुद्दे पर धारा 370 पर प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के साथ कांग्रेस को होना चाहिए था. सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर अखंड भारत का सपना सच करना चाहते हैं तो उसमें हम पीओके को जोड़ना चाहते हैं तो कांग्रेस को साथ देना चाहिए था. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर सीएम नीतीश कुमार झारखंड के बाद उत्तर प्रदेश और हरियाणा में रैली करने वाले हैं. इसके साथ ही ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है. इस सब के बीच जेडीयू को लेकर बिहार की राजनीति में चर्चा तेज है.
राम मंदिर के मुद्दे पर बोले सम्राट चौधरी
वहीं, राम मंदिर के उद्घाटन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि इसमें कोई राजनीतिक मुद्दा नहीं है. बीजेपी के कार्यकर्ता उस भावना के साथ खड़े हैं. पहले भी विचार परिवार के लोग आगे बढ़ कर इस काम को किया था. आज भी विचार परिवार के लोग कर रहे हैं. हम लोग सहयोगी के तौर पर हैं. मंदिर है तो जाएंगे और पूजा करेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP Statement: '...पलायन रोकना टेढ़ी खीर', बिहार में औद्योगिक विकास को लेकर जानें शाहनवाज हुसैन ने क्या कहा?