Sanatan पर टिप्पणी करने वालों को सम्राट ने बताया मानसिक दिवालियापन के शिकार, कहा- 'देश की आत्मा में भगवान राम...'
Samrat Chaudhary Statement: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी शुक्रवार को कैमूर के मोहनिया पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों को लेकर 'इंडिया' गठबंधन के नेताओं पर हमला बोला.
कैमूर: जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के बघीनी गांव में शुक्रवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) एक कार्यक्रम में पहुंचे हुए थे. इस दौरान 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) के घटक दलों द्वारा सनातन धर्म (Sanatan Dharm) पर विवादित टिप्पणी को लेकर उन्होंने कहा कि जिसकी मानसिक स्थिति खराब हो उस पर बयान नहीं दिया जा सकता. भगवान राम इस देश के हमारे पूर्वज हैं. हमारे देश की आत्मा में भगवान राम बसते हैं. जिनके मानसिकता में राम नहीं बसते हो वह स्वाभाविक है कि उनकी मानसिक स्थिति गड़बड़ा गई है.
'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी का सपना पूरा करेंगे'
महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए सम्राट चौधरी ने कहा भारतीय संविधान में बाबा साहब अंबेडकर ने जो व्यवस्था की थी. उसमें दलित समाज और आदिवासी समाज को आरक्षण की व्यवस्था थी. उसी को इस कानून में लाया गया है. पहले शुरुआत तो होने दीजिए 1996 में पहली बार बिल आया था उस समय देवगौड़ा प्रधानमंत्री थे. लगभग 27 साल हो गए बिल पारित नहीं हुआ था. पहले किसी एक वर्ग को लाभ मिलने तो दीजिए. 33 प्रतिशत महिलाएं अगर मुख्य धारा में आ जाए, नारी शक्ति आगे आ जाए तो इस देश में सभी का सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरा करेंगे.
लालू परिवार को यह आदत है- सम्राट चौधरी
लालू यादव और तेजस्वी यादव पर हुए समन पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि उनके लिए कोई नई बात नहीं है. लालू परिवार को यह आदत है 1996 से ही चारा घोटाला चल रहा है, फिर जमीन लेकर नौकरी देने का मामला यह जेडीयू के नेताओं ने ही उनके खिलाफ आवेदन दिया था. नीतीश कुमार की पार्टी के लोगों ने आवेदन देकर लालू प्रसाद यादव को पहले चारा में फंसा कर सजायाफ्ता बनाया. अब नए मामले में भी जो रेलवे का मामला था इसमें भी लालू प्रसाद को फंसाने का काम नीतीश कुमार ही कर रहे हैं.
ये भी पढे़ं: Ramesh Bidhuri Remark: MP रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी पर सियासत गरमाई, तेज प्रताप ने की बड़ी मांग, कहा- 'सरकार उनकी...'