BJP Reaction: विपक्षी पार्टियों को सम्राट चौधरी ने दी चुनौती, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का लिया नाम
Opposition Meeting in Patna: विपक्षी बैठक को लेकर बिहार की राजनीति गरमा गई है. वहीं, सीतामढ़ी में शुक्रवार को सम्राट चौधरी ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
![BJP Reaction: विपक्षी पार्टियों को सम्राट चौधरी ने दी चुनौती, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का लिया नाम BJP leader Samrat Chaudhary attacked Nitish Kumar Rahul Gandhi regarding opposition meeting ann BJP Reaction: विपक्षी पार्टियों को सम्राट चौधरी ने दी चुनौती, अरविंद केजरीवाल और राहुल गांधी का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/23/3a87daf1706d8e702bd6246bb6e4011c1687531832785624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
सीतामढ़ी: 'नौ साल बेमिसाल' कार्यक्रम के तहत प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) शिवहर पहुंचे हुए थे. सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शुक्रवार को विपक्षी बैठक (Opposition Parties Meeting) पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पटना में लुटेरे पार्टियों की बैठक चल रही है. विपक्षी पार्टियों को उन्होंने 'लुटेरा' की संज्ञा दी. आगे उन्होंने कहा कि विपक्षी पार्टियों में हिम्मत है तो पीएम पद का उम्मीदवार घोषित करके दिखा दे. पीएम का कोई चेहरा ही नहीं है, जो घोषित भी नहीं होगा. विपक्षी पार्टियों में शामिल अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और राहुल गांधी समेत अन्य नेता तीन-तीन माह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं.
चिराग पासवान एनडीए के हिस्सा हैं- सम्राट चौधरी
पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में सम्राट चौधरी ने कहा कि चिराग पासवान एनडीए के हिस्सा हैं. समय पर जीतनराम मांझी की तरह चिराग पासवान की भी घोषणा कर देंगे. आरजेडी नेता शिवानंद तिवारी की हिंदुओं पर टिप्पणी पर उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है. वहीं, नीतीश कुमार को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रात में पीएम बनने का सपना देखते हैं.
'24 और 25 में बीजेपी की सरकार बनेगी'
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि साल 1990 से 2005 तक किसी को भी आरक्षण नहीं मिला. आरजेडी ने किसी भी वर्ग के लिए आरक्षण का समर्थन नहीं किया है. आरक्षण का लाभ सिर्फ और सिर्फ लालू प्रसाद के परिवार को मिला है, जैसे लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, फिर तेजस्वी यादव, मीसा भारती और तेजप्रताप यादव को आरक्षण का लाभ मिला है. उन्होंने यूपी में राममंदिर की तरह सीतामढ़ी में जानकी मंदिर के निर्माण की भी बात कही. आगे सम्राट चौधरी ने कहा कि 24 में मोदी की सरकार और 25 में बीजेपी की सरकार बनेगी.
ये भी पढ़ें: Opposition Parties Meeting: विपक्षी दलों की बैठक पर सुशील मोदी का तंज, कहा- 'दिल मिले ना मिले, हाथ मिलाएंगे'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)