Samrat Chowdhary: वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या पर पूरी बिहार की सियासत गरमाई हुई है. वहीं, इस मुद्दे पर बीजेपी कार्यसमिति की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को कहा कि लालू प्रसाद यादव या उनके परिवार को अपराध पर बोलने का हक ही नहीं है. लालू यादव तो सीएम कार्यालय में बैठकर संगठित अपराध का संचालन करते थे. इस समय बिहार में अपराध पर वह बोल रहे हैं या उनके परिवार के लोग बोल रहे हैं.


जीतन समनी हत्याकांड पर बोले सम्राट चौधरी 


सम्राट चौधरी ने कहा कि देखिए कि पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता का हत्यारा कौन निकला? हत्या करने वाला उनके ही परिवार का निकला. लालू यादव से बड़ा अपराधियों को संरक्षण देने वाला कोई नेता नहीं हुआ है. आरजेडी का वह दौर आज भी कोई भूला नहीं है.


बीजेपी कार्यकर्ताओं को किया संबोधित


आगे डिप्टी सीएम ने कार्यकर्ताओं से अपील की कि चुनाव के समय विपक्ष ने गलत धारणा लोगों के सामने पहुंचाई, लेकिन आज हमें हतोत्साहित होने का कोई कारण नहीं है. देश में पहली बार नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में किसी गठबंधन की सरकार तीसरी बार बनी है. विपक्ष में 33 पार्टियां भी मिलकर उतनी सीटें नहीं ला सकी. उन्होंने बीजेपी को कमिटमेंट वाली पार्टी बताते हुए कहा कि 1950 में जो हमने वादा किया था, वह अब जाकर पूरा हुआ. कश्मीर से धारा 370 हटाई गई. इस देश में कोई पार्टी ऐसी नहीं जिसकी कोई विचारधारा हो. बीजेपी कभी अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करती.


उन्होंने कहा कि बीजेपी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाने का वादा किया था और आज अयोध्या में भगवान श्री राम भव्य मंदिर में विराजमान हैं. जल्द ही सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण होगा. बता दें कि सम्राट चौधरी गुरुवार को बिहार बीजेपी की विस्तृत कार्यसमिति की बैठक दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कह रहे थे.


ये भी पढे़ं: Lalu Yadav: 'क्या कोई सब्जी 50 रुपये किलो से कम है', लालू यादव ने शेयर किए प्याज, आलू, लौकी...टमाटर के दाम