(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
BJP Attacks RJD: 'ये बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, ये भाजपा है जो...', RJD पर भड़के सम्राट चौधरी
Samrat Chaudhary Statement: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी इन दिनों आरजेडी पर लगातार हमलावर हैं. वहीं, रविवार को एक बार फिर उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.
पटना: बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) रविवार को 'अधिवक्ता समागम' को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर आरजेडी (RJD) पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले हम लड़ रहे थे आज हम सत्ता में हैं. सत्ता की हिस्सादारी बीजेपी (BJP) के कार्यकर्ताओं तक पहुंचे. हम लोगों ने सभी आयोग को भंग कराया. कुछ लोग चोर दरवाजा से सत्ता में आ गए थे उसको कान पकड़कर बाहर करने का काम बीजेपी ने किया है. लोगों ने सोचा पैसा के बल पर हॉर्स ट्रेडिंग कराकर सत्ता से बीजेपी को रोक देंगे. ये गलतफहमी में भूल गए कि ये बीजेपी है जो दूसरों को सबक सीखाने का काम करती है.
'कोई पैसा से सत्ता को लूट नहीं सकता है'
सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. एकदम एक-एक व्यक्ति जो इस अपराध में शामिल है किसी को बक्सा नहीं जा सकता है. यह बात एकदम स्पष्ट है. कोई पैसा से सत्ता को लूट नहीं सकता है. सत्ता को लूटने नहीं देंगे. कुछ लोग घूम-घूमकर कह रहे हैं कि मेरे पिताजी 'माई' की बनाई थी और बेटा कह रहा है कि 'बाप' की पार्टी है. यह बात तो वह सही ही कह रहा है कि पार्टी 'माई-बाप' का ही है.
तेजस्वी यादव ने कही है ये बात
बता दें कि पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पूरे बिहार में अभी जन विश्वास यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान वो बीजेपी और सीएम नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, इस दौरान उन्होंने आरजेडी को आरजेडी को 'MY' के साथ बाप (BAAP) की पार्टी बताया. तेजस्वी ने बाप का मतलब समझाते हुए कहा कि B का मतलब बहुजन, A मतलब अगड़ा, A मतलब आधी आबादी और P मतलब पुअर (गरीब) होता है.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: नालंदा में मंत्री श्रवण कुमार ने खूब लगाया चौका छक्का, तेजस्वी की यात्रा को बताया फेल