BJP Reaction: 'RJD राजा रानी और उनके परिवार की पार्टी है', शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर भड़की BJP, सुनाई खरी खोटी
Samrat Chaudhary Statement: सम्राट चौधरी ने सोमवार को प्रो. चंद्रशेखर आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि आरजेडी मे रहने के कारण खुद गुलाम मानसिकता के हैं.
पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कई मुद्दों पर सोमवार को मीडिया से बातचीत की. साथ ही शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा प्रो. चंद्रशेखर (Education Minister Chandrashekhar) ने मंदिर जाने पर गुलामी की बात की थी. आरजेडी राजा रानी और उनके परिवार की पार्टी है. प्रो. चंद्रशेखर आरजेडी (RJD) में रहने के कारण खुद गुलाम मानसिकता के हैं. लोग मन की शांति के लिए मंदिर जाते हैं और स्वास्थ्य के लिए अस्पताल जाते हैं.
'अजय यादव की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है'd
आरजेडी विधायक अजय यादव ने राम मंदिर कार्यक्रम में बम ब्लास्ट की संभावना जताई है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि मानसिक रूप से बीमार आदमी ऐसी बाते कर सकता है. अजय यादव के माता-पिता दोनों लोग जेल जा चुके हैं. आरजेडी विधायक अजय यादव की मानसिक स्थिति खराब हो चुकी है. आरजेपी विधायक तुष्टिकरण की राजनीति के लिए इस तरह की बात कर रहे हैं. वहीं, मोदी सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी गरीबों के विकास की गारंटी दे रहे हैं. लोगों को उन पर भरोसा है.
शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने दिया है ये बयान
बता दें कि शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर अपने बयान को लेकर काफी चर्चा में रहते हैं वहीं, एक बार फिर उनका बयान काफी चर्चा में है. चंद्रशेखर ने कहा है कि आज हिंदूवाद से सावधान रहने की जरूरत है. मंदिर का रास्ता मानसिक गुलामी का रास्ता होता है, स्कूल का रास्ता प्रकाश का रास्ता दिखाता है. इस बयान पर बिहार में राजनीति गरमा गई है. इस पर जमकर बयनबाजी हो रही है.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: मुसलमान वोट को लेकर जीतन राम मांझी ने RJD की रणनीति का किया खुलासा, मोदी सरकार पर कही ये बात