BJP Reaction: 'RJD विधायकों की खरीद-फरोख्त...', हैदराबाद में कांग्रेस MLA के जाने पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान
Samrat Chaudhary Statement: हैदराबाद में कांग्रेस एमएलए प्रकरण पर सोमवार को सम्राट चौधरी ने कहा कि हमें कांग्रेस पार्टी का वोट नहीं चाहिए. उनका वोट कौन मांग रहा है?
![BJP Reaction: 'RJD विधायकों की खरीद-फरोख्त...', हैदराबाद में कांग्रेस MLA के जाने पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान BJP leader Samrat Chaudhary attacks RJD after Congress MLAs go to Hyderabad BJP Reaction: 'RJD विधायकों की खरीद-फरोख्त...', हैदराबाद में कांग्रेस MLA के जाने पर सम्राट चौधरी का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/05/b60244d32fb80adad8dae3781f30d7361707136488349624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार कांग्रेस के एमएलए अभी हैदराबाद में हैं. इसको लेकर बिहार में राजनीति गरमा गई है और खूब बयानबाजी हो रही है. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि बीजेपी-जेडीयू (BJP-JDU) के पास बिहार सरकार में पूर्ण बहुमत है. आरजेडी विधायकों की खरीद-फरोख्त की कोशिश कर रही है, लेकिन वे नहीं जानते कि यह लोकतंत्र है. दो दलो की वहां सरकार है और तीसरी पार्टी 'हम' पार्टी का समर्थन है. यहां क्या समस्या है? हमें कांग्रेस पार्टी का वोट नहीं चाहिए. उनका वोट कौन मांग रहा है?
कांग्रेस की मानसिकता वंशवादी राजनीति की है- विजय सिन्हा
बिहार कांग्रेस के विधायकों को हैदराबाद ले जाए जाने पर बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने कहा कि यह केवल कांग्रेस पार्टी की मानसिकता को दर्शाता है. कांग्रेस की मानसिकता वंशवादी राजनीति की है. उन्हें अपने विधायकों पर भरोसा करना चाहिए. वे अपने विधायकों का इलाज मजदूरों के रूप में कर रहे हैं. यह बीजेपी का चरित्र नहीं है. बता दें कि बिहार में कांग्रेस के 19 विधायक हैं, जिनमें से 16 विधायकों को रविवार को हैदराबाद शिफ्ट कर दिया गया है. इसको लेकर खूब राजनीतिक बयानबाजी हो रही है.
दिल्ली में हैं अभी सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा
बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. प्रधानमंत्री मोदी से बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्रियों की मुलाकात सोमवार को संसद भवन परिसर में प्रधानमंत्री कार्यालय में हुई. इससे एक दिन पहले रविवार को चौधरी और सिन्हा दोनों नेताओं ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बिहार बीजेपी के प्रभारी एवं पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े से भी मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: बिहार की सियासत पर CM नीतीश दिल्ली में बनाएंगे मास्टर प्लान, अमित शाह और जेपी नड्डा से करेंगे मुलाकात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)