BJP Reaction: 'नीतीश कुमार कुछ भी बोले तो वह वह दूध भात होगा', सीएम के बयान पर सम्राट चौधरी की दो टूक
Samrat Chaudhary Statement: बिहार की राजनीति में इन दिनों सीएम नीतीश कुमार के बयान की खूब चर्चा हो रही है. वहीं, सीएम के बयान पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शनिवार को प्रतिक्रिया दी.
पटना: मोतिहारी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) द्वारा बीजेपी (BJP) से दोस्ती पर दिए गए बयान को आज (शनिवार) उन्होंने खंडन किया. इसको लेकर बीजेपी के निशाने पर नीतीश कुमार आ गए हैं. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने कहा कि नीतीश कुमार को आराम करना चाहिए. मेरा मानना है कि वह बीमार चल रहे हैं वह कब क्या बोलेंगे? कोई नहीं जानता है. वह कब किसको दोस्त बनाएंगे, किसको दुश्मन बनाएंगे. यह कहना मुश्किल है, लेकिन उनको इतना डर क्या है, वह डर क्यों जाते हैं? नीतीश कुमार बोलने वाले नेता थे, लेकिन आज डरे हुए मुख्यमंत्री को मैं देख रहा हूं. मैंने इसलिए कहा कि नीतीश कुमार कुछ भी बोले तो वह वह दूध भात होगा क्योंकि अब उनके बात का कोई महत्व नहीं रह गया है.
नीतीश पर बिफरे सम्राट चौधरी
मोतिहारी में बने विश्वविद्यालय पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि मैं तो उसी के लिए कह रहा था यह मेरा किया हुआ है यह सब याद है ना? इस पर चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का इसमें रोल क्या है? केंद्र सरकार का पैसा है. कांग्रेस की सरकार केंद्र में जब तक रही 1 इंच और एक पैसा भी नहीं दी. जमीन बिहार सरकार ने उपलब्ध कराया था, लेकिन इसमें सारा पैसा केंद्र की मोदी सरकार ने दी है. विक्रमशिला विश्वविद्यालय बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 600 करोड़ रुपए पड़े हुए हैं, लेकिन नीतीश कुमार जमीन ही नहीं दे रहे हैं. नीतीश कुमार के पास एम्स बनाने के लिए जमीन नहीं है, रोड बनाने के लिए जमीन नहीं है, विश्वविद्यालय बनाने के लिए जमीन नहीं है, एयरपोर्ट बनाने के लिए जमीन नहीं है सिर्फ राज करने के लिए जमीन है.
'बिहार की जनता तय करेगी कि उत्तराधिकारी कौन होगा'
नीतीश कुमार ने कहा है कि हमारा किसी से कोई संबंध नहीं है. इस पर सम्राट चौधरी ने कहा कि उनको बुला कौन रहा है? उनको निमंत्रण किसी ने दिया है? 2013 में उनको कोई भगाया नहीं था वह खुद बीजेपी को छोड़कर प्रधानमंत्री बनने के लिए गए थे. 2022 में भी उन्हें कोई भगाया नहीं है वह खुद गए है और बिहार का उत्तराधिकारी भी चुन लिया है कि यह लड़का मेरा उत्तराधिकारी होगा, लेकिन जनता ने उत्तराधिकारी नहीं चुना है. बिहार की जनता तय करेगी कि उत्तराधिकारी कौन होगा.
भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत बहुत बड़ा है- सम्राट चौधरी
जेडीयू के कई नेता द्वारा कहा गया है कि बीजेपी के नेताओं को नीतीश कुमार से ट्यूशन लेना चाहिए. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वह बुजुर्ग हैं जरूर उनसे ट्यूशन लेंगे. नीतीश कुमार अगर सीखना चाहते हैं तो हम तैयार हैं, लेकिन यह तो बताना पड़ेगा कि सीखना क्या है? अगर वह पलटासन वाला गुण सिखाएंगे तब तो नहीं जाना है. भारतीय जनता पार्टी का सिद्धांत बहुत बड़ा है. इसमें कहीं भी नीतीश कुमार टिक नहीं पाएंगे.
ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'ये बच्चा ही हमारा सब कुछ है...' डिप्टी सीएम को लेकर सीएम नीतीश कुमार क्या बोल गए?