BJP Reaction: 1999 में नीतीश के बयान पर सम्राट चौधरी ने CM को लपेटा, राबड़ी देवी का नाम लेकर सुनाई प्रेस कॉन्फ्रेंस की बात
Samrat Chaudhary Statement: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी लगातार सीएम नीतीश कुमार पर हमलावर हैं. वहीं, पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्होंने सोमवार को सीएम पर निशाना साधा.
पटना: पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी (Atal Bihari Vajpayee) की जयंती के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने (Nitish Kumar) खुलकर उनकी गुणगान की. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी की कृपा से नीतीश कुमार रेल मंत्री बने थे. जो आदमी बीजेपी की कृपा से 18 साल से मुख्यमंत्री हो और 6 साल रेल मंत्री रहे. अब वह कह रहे हैं कि हमारी कोई लालसा नहीं है. 1999 का प्रेस कॉन्फ्रेंस देखिए उस समय भी उन्होंने कहा था की राबड़ी देवी मुख्यमंत्री हो गई तो उस पद पर जाने की कोई इच्छा नहीं है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मानसिक रूप से बीमार हो चुके हैं.
'अटल जी ने ही बीजेपी का निर्माण किया था'
सम्राट चौधरी ने कहा कि अटल जी के दिल में बिहार था और नाम में बिहारी, बिहार प्रेम का इससे बड़ा प्रतीक क्या हो सकता है? बिहार को स्पेशल पैकेज किसी प्रधानमंत्री ने दिया तो वो अटल बिहारी वाजपेयी थे. इस देश के निर्माण में और सुशासन की ओर ले जाने वाले सिर्फ अटल बिहारी वाजपेयी थे. अटल जी भी बीजेपी के नेता थे और मोदी जी भी बीजेपी के ही नेता हैं. अटल जी ने ही बीजेपी का निर्माण किया था और बीजेपी की कृपा से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने.
'इंडिया' गठबंधन पर सम्राट का हमला
आरजेडी में जेडीयू के विलय वाले नीतीश के बयान सम्राट चौधरी ने कहा कि कौन तोड़ रहा है? हम लोगों को क्या लेना देना है? हम लोगों को कोई सरकार नहीं बनानी है. सरकार जिनको बनानी है वो चिंता करें. 'इंडिया' गठबंधन के लोगों को चाहे वो लालू यादव हो नीतीश कुमार हो या माले के लोग हो सबको हारने का काम करना है. किसी को छोड़ना नहीं है. 'इंडिया' गठबंधन के लोगों को चुनाव में हराकर भारतीय जनता पार्टी विजयी होगी.
वहीं, 'इंडिया' गठबंधन में नीतीश की नाराजगी की बात पर उन्होंने कहा कि नीतीश जी आप गार्जियन हैं, मैं हाथ जोड़ता हूं. आप बुजुर्ग हो चुके और मानसिक रूप से आप बीमार भी चल रहे हैं. बिहार की जनता देख रही है इसका बदला 2024 के चुनाव में जनता लेगी.
ये भी पढ़ें: Nitish Kumar: खरगे का नाम आगे किए जाने के बाद CM नीतीश की पहली प्रतिक्रिया, नाराजगी के सवाल पर क्या बोले?