पटना: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने यूपी और झारखंड में सीएम नीतीश (Nitish Kumar) की रैली को लेकर बयान दिया. सम्राट चौधरी ने कहा कि क्या फर्क पड़ने वाला है? नीतीश कुमार तो भ्रष्टाचारियों का साथ देते हैं उनका समर्थन करते हैं. वहीं, पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में अमित शाह (Amit Shah) के आने को लेकर उन्होंने कहा कि बिहार सरकार दूसरे जगह पर अपनी बात रखती है. उचित फोरम पर कल रखेगी तो बात बन सकती है.
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कांग्रेस पर बरसे सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का भ्रष्टाचार झारखंड और ओडिशा में देखने को मिला. इनकम टैक्स के पदाधिकारी नोट गिनते गिनते थक गए. कांग्रेस का मतलब सिर्फ और सिर्फ भ्रष्टाचार है. कांग्रेस पार्टी के सांसद के घर से 300 करोड़ मिले हैं. हेमंत सोरेन, एमके स्टालिन जैसे नेता भ्रष्टाचार के प्रतीक हैं. ममता बनर्जी के मंत्री के यहां 50 करोड़ से अधिक कैश मिला. आम आदमी पार्टी के नेता शराब माफियाओं के साथ मिले हैं. गांधी परिवार के सभी लोग भ्रष्टाचार के मामले में बेल लेकर घूम रहे हैं.
झारखंड में आईटी की छापेमारी के बाद राजनीति गरमाई
बता दें कि झारखंड से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके रिश्तेदारों के रांची एवं लोहरदगा स्थित आवासों पर इनकम टैक्स की छापेमारी शनिवार को चौथे दिन पूरी हो गई. ओडिशा स्थित उनके आधा दर्जन ठिकानों पर छापेमारी के बाद नोटों की गिनती चल रही है. आयकर विभाग के उच्चपदस्थ सूत्रों की मानें तो बरामद रकम अब तक 300 करोड़ के ऊपर पहुंच गई है. इनकम टैक्स के अफसरों के मुताबिक, ये किसी सिंगल ऑपरेशन में बरामद हुई अब तक की सबसे बड़ी रकम है. वहीं, इस बरामदगी के बाद राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. बीजेपी के निशाने पर कांग्रेस आ गई है.