पटना: उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी आज (तीन फरवरी) दिल्ली रवाना हो गए. सम्राट चौधरी से जब पूछा गया कि विभागों का बंटवारा हो गया अब कैबिनेट का विस्तार कब होगा तो उन्होंने कहा कि विभागों का तो बंटवारा हो चुका है कैबिनेट का विस्तार कब होगा? यह मुख्यमंत्री को तय करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो कमेटी है वही कमेटी मंत्रियों के नाम को फाइनल करती है. फिलहाल मैं दिल्ली जा रहा हूं. लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री को बिहार की तरफ से बधाई देता हूं. यह उन लोगों के लिए तमाचा है जो राम का विरोध करते हैं.


मंत्रिमंडल में विभागों का हुआ आवंटन


बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को नए मंत्रिमंडल में विभागों का आवंटन करते हुए गृह विभाग अपने पास रखा जबकि वित्त विभाग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को दिया है. एक अधिसूचना के अनुसार, गृह के अलावा कुमार ने कैबिनेट सचिवालय, चुनाव, सतर्कता, सामान्य प्रशासन जैसे प्रमुख विभाग भी अपने पास रखे हैं. साथ ही 'किसी और को आवंटित नहीं किए गए अन्य सभी विभाग' मुख्यमंत्री के पास रहेंगे.


सम्राट चौधरी को मिला विभाग


वहीं, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष एवं उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को वित्त विभाग का प्रभार सौंपा गया है. बीजेपी ने जब भी जनता दल (यूनाइटेड) के अध्यक्ष नीतीश कुमार के साथ सत्ता साझा की है तो उसे हमेशा वित्त विभाग मिला है. इससे पहले, जब कुमार कांग्रेस, आरजेडी जैसे घटक दलों वाले ‘महागठबंधन’ के साथ सरकार चला रहे थे, तब स्वास्थ्य, वित्त विभाग जेडीयू के पास था. वित्त के अलावा, चौधरी को स्वास्थ्य विभाग, वाणिज्यिक कर, शहरी विकास एवं आवास, खेल, पंचायती राज, पशुपालन एवं मत्स्य पालन और कानून विभाग दिया गया है.


विजय सिन्हा को सौंपा गया ये विभाग


अधिसूचना के अनुसार, बीजेपी नेता एवं उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा को कृषि तथा सड़क निर्माण का अहम प्रभार सौंपा गया है. इसके अलावा, उन्हें राजस्व एवं भूमि सुधार, खनन एवं भूविज्ञान, गन्ना, श्रम संसाधन, कला, संस्कृति एवं युवा मामले, लघु जल संसाधन एवं लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग का भी प्रभार दिया गया है.


ये भी पढ़ें: Samrat Chaudhary: 'भाग जाए माफिया वरना गया में पिंडदान...', नालंदा में गरजे सम्राट चौधरी, लालू यादव का लिया नाम