Lok Sabha Election 2024: हाजीपुर में NDA का 'चिराग', पशुपति पारस पर BJP ने साफ कर दिया रुख
Samrat Chaudhary Statement: हाजीपुर सीट को लेकर एनडीए में काफी समय से पेंच फंस रहा था. वहीं, सीटों के एलान के बाद सम्राट चौधरी ने पशुपति पारस को लेकर बयान दिया.
Samrat Chaudhary: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी बिहार में एनडीए (NDA) के सीट-बंटवारे की घोषणा पर सोमवार को कहा कि बिहार में एनडीए पूरी तरह मजबूती से लड़ेगा और हम सभी 40 सीटों पर जीत हासिल करेंगे. एनडीए पूरी तरह 5 पार्टियों के गठबंधन के साथ बिहार के चुनाव में जाएगा. वहीं, आगे उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर पशुपति कुमार पारस वार्ता चल रही है.
बिहार में एनडीए गठबंधन पर बोले सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि 2019 के पिछले चुनाव में बिहार में 3 दल एनडीए में शामिल थे और इस बार दो और दल हमारे साथ जुड़े हैं. एनडीए गठबंधन बिहार में सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करने जा रहा है. वहीं, आगे राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पहले खुद बड़े हो जाएं. आजादी की चौथी पीढ़ी वही हैं. 4 पीढ़ियों से इस देश को गुलाम बनाने और लूटने का प्रयास कर रहे हैं. उनके दादा, परदादा, दादी पिता जी हों जिसके 4 पीढ़ियों ने देश पर राज किया हो. किसी ये पूछने का उन्हें कोई नैतिक अधिकार नहीं है.
बिहार एनडीए में सीटों को लेकर बन गई सहमति
बिहार में एनडीए गठबंधन के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है. बिहार में बीजेपी 17 और जेडीयू 16 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं, चिराग पासवान की पार्टी हाजीपुर सहित 5 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, जबकि, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में एक-एक सीट गई है. वहीं, के राष्ट्रीय महासचिव एवं बिहार प्रभारी विनोद तावड़े, बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी, जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से राजू तिवारी और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा से रजनीश कुमार ने बीजेपी राष्ट्रीय मुख्यालय में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीटों के बंटवारे का ऐलान किया.
ये भी पढे़ं: जमुई या हाजीपुर? चिराग ने खुद बताया किस सीट से लड़ेंगे चुनाव, कहा- 'CM नीतीश को...'