Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने लालू-तेजस्वी को बताया 2G, समझाया मतलब, कहा- नीतीश कुमार देते थे संजीवनी
Samrat Chaudhary Statement: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी लगातार विपक्षी पार्टियों पर हमलावर हैं. वहीं, शुक्रवार को एक बार फिर उन्होंने लालू-तेजस्वी पर जमकर निशाना साधा.
पटना: डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) भ्रष्टाचार को लेकर एक बार फिर विपक्षी पार्टियों पर शुक्रवार को हमला बोला. उन्होंने कहा कि 2G का मतलब हमारा मानना है कि बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में 2G पीढ़ी के राजनेता हैं. लालू यादव (Lalu Yadav) ने लूटा और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने लूटा. इसके साथ ही बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लूटा और उनका भतीजा ने लूटा. यूपी में मुलायम सिंह यादव ने लूटा और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लूटा. ये सभी ने 2G पीढ़ी को बदनाम करने का काम किया है.
बिहार और देश की जनता 2024 में इन सभी लोगों का हिसाब करेगी. लालू यादव 2005 से लगातार चुनाव हार रहे हैं, बीच-बीच में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) उन्हें संजीवनी दे देते थे अब उन्हें संजीवनी देने वाला कोई नहीं है.
राहुल गांधी और स्टालिन पर साधा निशाना
सम्राट चौधरी ने कहा कि 3G का मतलब 3 पीढ़ी के राजनेता. तमिलनाडु में 3 जी था. करुणानिधि, एमके स्टालिन और अब उनका बेटा (उदयनिधि) वहां है जो हर दिन 'सनातन' को गाली देता है. 4G का मतलब 4 पीढ़ी के राजनेता. राहुल गांधी चौथी पीढ़ी के हैं. जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और आज राहुल गांधी, इन चारों ने देश को लूटने का काम किया है.
'अब कोई भी इनके झांसे में नहीं आने वाला है'
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि देश की जनता अब परिवारवाद को बढ़ावा देने वाली पार्टियों के छल-प्रपंचों को समझ चुकी है. ये भले ही इस मुग़ालते में रहें कि पीढ़ी दर पीढ़ी इनके नेता के ही सिर ताज सजेगा, लेकिन लोकतंत्र में सत्ता का बागडोर सौंपने का जिम्मा जनता के हाथों में होता है, अब कोई भी इनके झांसे में नहीं आने वाला है.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: CM नीतीश के एहसान को मांझी ने कैसे चुकाया? बताई कई बातें, कहा- मुख्यमंत्री के पास दो-तीन कैकेयी है