(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Lok Sabha Election 2024: बिहार की 40 सीटों पर BJP जीत के लिए कर रही है खास तैयारी, जानें सम्राट चौधरी ने क्या कहा
Samrat Chaudhary Statement: सम्राट चौधरी इन दिनों लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं. वहीं, सोमवार को सहरसा पहुंचे सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार को जमकर खरी खोटी सुनाई.
सहरसा: जिले में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) एक दिवसीय दौरे पर सोमवार को पहुंचे थे. महाजनसंपर्क अभियान कार्यक्रम में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अब पूरी तरह खोखले हो चुके हैं. अब उनके पास कुछ नहीं बचा है. लालू यादव के पास कुछ वोट है उसी के बल पर वो दिख रहे हैं. कोई महागठबंधन बिहार में दिखने वाला नहीं है. 2024 में सिर्फ और सिर्फ नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी चालीस की चालीस सीट बिहार में जीतने वाली है.
नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला
पुल धंसने को लेकर सम्राट चौधरी ने कहा कि उसकी पूरी जांच के लिए टीम बैठाई गई है, लेकिन ये स्पष्ट है बिहार का मॉडल जो है नीतीश कुमार का वो दिख रहा है. आप अगवानी घाट के पुल पर चले जाइए. अगवानी घाट का पुल हवा के झोरोखे से गिर रहा है. कोई दूसरा मॉडल अभी नहीं चल रहा है. बिहार में सिर्फ नीतीश कुमार के मॉडल को आप पहचानिए. बिहार को पूरी तरह बर्बाद करने का काम एक ही नेता ने किया है वो नीतीश कुमार हैं.
बीजेपी के कई नेता रहे मौजूद
बता दें कि सम्राट चौधरी ने सहरसा के अंबेडकर चौक पर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान स्थानीय बीजेपी के नेता और कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी को तराजू पर बिठाकर आम और लड्डू से तौला. इस दौरान उनके साथ पूर्व मंत्री बेजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू, पूर्व मंत्री बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा सहित बीजेपी के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे. वहीं, भारी संख्या में लोग रोड शो में शामिल हुए.
ये भी पढे़ं: Emergency 1975: आपातकाल की बरसी पर सुशील मोदी ने लालू-नीतीश को जमकर सुनाया, मनीष कश्यप का लिया नाम