Samrat Chaudhary: सीएम नीतीश के नेतृत्व में बनी NDA की सरकार, सम्राट चौधरी ने बताया 'मुरेठा' वाले प्रण का अब क्या करेंगे
Samrat Chaudhary Statement: सीएम नीतीश के नेतृत्व एनडीए की सरकार बनने के बाद बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सोमवार को मुरैठा को लेकर बयान दिया
पटना: एनडीए (NDA) की सरकार बनते ही सभी के मन बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) को लेकर एक सवाल उठने लगा. सम्राट चौधरी के मुरेठा (पगड़ी) को लेकर चर्चा तेज हो गई थी कि क्या वो इसे अब खोलेंगे. वहीं, इस चर्चा पर सम्राट चौधरी ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि बीजेपी पूरी टीम के साथ काम करता है, व्यक्तिगत नहीं हो सकता हूं. भावुक क्षण था जब मैंने ये बात रखी थी, लेकिन बीजेपी (BJP) के सभी नेतृत्व ने जब निर्णय लिया है कि सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ जा रहे हैं तो हमने कहा मैं अयोध्या जा रहा हूं और मैं अपना सिर मुंडवाकर और मुरेठा प्रभु श्री राम (Sri Ram) के चरणों में दूंगा.
व्यक्तिगत तौर पर कमिटेड हूं- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार के विकास के लिए व्यक्तिगत कुछ नहीं हो सकता है. व्यक्तिगत निर्णय को निरस्त भी किया जा सकता है लेकिन समाज और पार्टी को आगे बढ़ाने का हमारा दायित्व है. बीजेपी मेरे लिए दूसरी मां के समान है, स्वाभाविक है. मेरी जन्म देने वाली मां जब मुझे छोड़कर जा रही थीं और जब चली गई तो मुरैठा बांधा था. उस दौरान बीजेपी ने विरोधी दल के नेता के तौर पर काम करने का मौका दिया. व्यक्तिगत तौर पर कमिटेड हूं, लेकिन जब दूसरी मां बीजेपी के सम्मान में अयोध्या जाकर सिर मुंडवाना पड़े तो मैं तैयार हूं. बीजेपी का सिपाही हूं.
सम्राट चौधरी ने खाई थी कसम
बता दें कि बिहार में बीजेपी नीत एनडीए की सरकार बन गई है और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री हैं. इस बीच सम्राट चौधरी को लेकर एक सवाल भी उठने लगा था कि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी की पगड़ी (मुरेठा) कब खुलेगा. बीजेपी जब विपक्ष में थी और प्रदेश अध्यक्ष चौधरी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर आक्रामक थे, तब उन्होंने 2023 में सिर पर भगवा रंग का मुरेठा बांधते हुए कसम खाई थी कि नीतीश कुमार के पद से हटने के बाद ही वह इसे खोलेंगे.
ये भी पढ़ें: BJP Statement: 'जेडीयू के दूत हमलोग के पास आए थे', सम्राट चौधरी ने बताई अंदरखाने की बात, पूरी पटकथा पर बहुत कुछ कहा