Samrat Chaudhary: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) की घोषणा के बाद भारतीय जनता पार्टी की बिहार इकाई के प्रमुख एवं राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने एनडीए की जीत को लेकर आत्मविश्वास से लबरेज दिखे. शनिवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के तुरंत बाद सम्राट चौधरी ने एक्स पर कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में NDA चार जून को 400 से अधिक सीट जीतकर इतिहास रचेगा. उन्होंने दावा किया कि राजग एक बार फिर भारी बहुमत से सरकार बनाएगा.
यह चुनाव 'विजन-2047' के दृढ़संकल्प को साकार करेगा- बीजेपी
चुनाव की घोषणा के बाद सम्राट चौधरी ने एक्स पर कहा कि 'लोकतंत्र के महापर्व आम चुनाव 2024 के माध्यम से देशभर के मतदाता आगामी पांच वर्ष का दशा और दिशा तय करेंगे. यह चुनाव राष्ट्र के विजन-2047 के दृढ़संकल्प को भी साकार करेगा. देश के एक-एक मतदाता से लोकसभा चुनाव-2024 में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का आह्वान करता हूं. आपका एक-एक मत पिछले एक दशक की तरह आगामी 25 वर्ष के लिए भी अति महत्वपूर्ण है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए एक बार फिर से भारी बहुमत से सरकार बनाएगी.'
पूरे देश में सात चरणों में होंगे मतदान- चुनाव आयोग
बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए शनिवार को तारीखों की घोषणा कर दी. पूरे देश में सात चरणों में चुनाव होने हैं. बिहार में भी लोकसभा चुनाव 2019 की तरह इस बार भी सभी चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. निर्वाचन आयोग ने कहा कि बिहार की 40 लोकसभा सीट पर सात चरणों में 19 और 26 अप्रैल, सात, 13, 20, 25 मई और एक जून को चुनाव होंगे. मतगणना चार जून को होगी.
पिछले चुनाव में एनडीए का रहा दबदबा
उल्लेखनीय है कि पिछले लोकसभा चुनाव में भी बिहार में सात चरणों में चुनाव कराए गए थे. लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी, जेडीयू और लोजपा के एनडीए गठबंधन ने बिहार में विरोधियों का सूपड़ा साफ कर दिया था. विपक्ष के खेमे में सिर्फ एक सीट गई थी, जो कांग्रेस के हिस्से आई थी. 2019 में बीजेपी ने अपनी सभी 17 सीटें जीती थी जबकि, जेडीयू को 16 सीटें मिली थी. दिवंगत रामविलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी ने अपनी सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज की थी.
ये भी पढे़ं: Jitan Ram Manjhi: NDA में चाचा पशुपति से ज्यादा भतीजे चिराग को क्यों मिलनी चाहिए तवज्जो? मांझी ने बताई बड़ी वजह