PM Modi Bihar Visit: डेट हो गया फाइनल! सम्राट चौधरी ने बताया पीएम मोदी आएंगे बिहार, सीएम नीतीश हो सकते हैं साथ
PM Narendra Modi News: बिहार में पीएम मोदी के दौरा को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सह डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को बयान दिया. उन्होंने कहा कि दो मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी बिहार आएंगे.
![PM Modi Bihar Visit: डेट हो गया फाइनल! सम्राट चौधरी ने बताया पीएम मोदी आएंगे बिहार, सीएम नीतीश हो सकते हैं साथ BJP leader Samrat Chaudhary statement regarding PM Narendra Modi visit to Bihar and Nitish Kumar ANN PM Modi Bihar Visit: डेट हो गया फाइनल! सम्राट चौधरी ने बताया पीएम मोदी आएंगे बिहार, सीएम नीतीश हो सकते हैं साथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/23/4a30d04135ade06e888d3a55827a89971708709014742624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: पीएम मोदी 2 मार्च को बिहार आ रहे हैं. एनडीए सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम बिहार आ रहे हैं. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने एक कार्यक्रम में शुक्रवार को एलान किया. उन्होंने कहा कि दो मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बिहार आएंगे और उसी दिन से वैसे लोग जिन्हें पांच किलो तक मुफ्त अनाज मिलता है, उसी दिन से उनके लिए पांच लाख तक के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शुरू हो जाएगी. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) यहां लागू हो जाएगा. अब तक यह लागू नहीं हुआ है.
औरंगाबाद और बेगूसराय जा सकते हैं पीएम
वहीं, सम्राट चौधरी ने यह नहीं बताया कि 2 मार्च को पीएम मोदी का बिहार में कहां और क्या कार्यक्रम रहेगा. हालांकि सूत्रों के अनुसार दो मार्च को बिहार में पीएम मोदी का पहला कार्यक्रम दोपहर 1 बजे औरंगाबाद में जबकि उसी दिन शाम 4 बजे दूसरा कार्यक्रम बेगूसराय में हो सकता है. औरंगाबाद व बेगूसराय में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. इस दौरान औरंगाबाद व बेगूसराय में कई मेगा प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास भी कर सकते हैं. सीएम नीतीश भी दोनों जगहों पर साथ रह सकते हैं.
लोकसभा चुनाव को लेकर पीएम का बिहार दौरा खास
वहीं, पीएम मोदी का यह बिहार दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर अहम मानी जा रही है. बता दें कि एनडीए की सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम बिहार आएंगे. पिछले महीने जेडीयू पाला बदलते हुए एनडीए में शामिल हो गई. पिछले लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीटों में से एनडीए ने 39 सीटों पर कब्जा जमाया था. महागठबंधन में शामिल कांग्रेस को सिर्फ एक सीट पर विजय मिली थी, जबकि आरजेडी का खाता भी नहीं खुला था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)