Samrat Chaudhary: सम्राट चौधरी ने RJD को दिया अल्टीमेटम, 'खेला' वाले बयान पर बिहार में सियासी उथल-पुथल शुरू
BJP Reaction: खेला वाले आरजेडी के बयान पर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि पिछले एक सप्ताह से आरजेडी की बोली कहां निकल रही है.
पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी (Samrat Chaudhary) ने गुरुवार को बिहार की राजनीति को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने आरजेडी नेताओं के द्वारा दिए गए बयान खेला होने पर कहा कि क्यों मुंह से बोली नहीं निकल रही है? पिछले एक सप्ताह से आरजेडी की बोली कहां निकल रही है. आरजेडी (RJD) के लोगों ने सरकार में रहकर नंगा नृत्य किया है. विभाग में सभी फाइल को निकाल कर एक-एक जांच कराई जाएगी, जो भी गड़बड़ी करने वाले हैं वह बचेंगे नहीं जो गड़बड़ करने वाले हैं. वहीं, सबके लिए दरवाजे खुले हुए हैं आरजेडी नेता भाई वीरेंद्र (Bhai Virendra) के इस बयान पर उन्होंने कहा कि वीरेंद्र कोई नेता है बेचारा? आरजेडी में उन्हें पहचानता कौन है.
'यह हमारे लिए एक कठिन फैसला था'
सम्राट चौधरी ने कहा कि बीजेपी ने जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री के रूप में स्वीकार करके राज्य में अपनी सरकार बनाने का संकल्प नहीं छोड़ा है. यह हमारे लिए एक कठिन फैसला था. राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर इसकी खूब चर्चा हुई और आखिरकार बिहार में ‘जंगलराज’ लाने वाले राष्ट्रीय जनता दल को सत्ता से बाहर करने का फैसला लिया गया.
'इंडिया' एलायंस पर साधा निशाना
आगे डिप्टी सीएम ने कहा कि हम जिस भी गठबंधन का हिस्सा हैं, उसका तब तक सम्मान करते हैं, जब तक वह बना हुआ है. हम नीतीश कुमार के साथ भी ऐसा ही करेंगे, जिन्हें 'इंडिया' एलायंस के लोगों ने प्रधानमंत्री पद के वादे के साथ लुभाया था, लेकिन उन्हें सही समय पर एहसास हुआ कि यह केवल भ्रष्टाचारियों को बचाने के लिए बनाया गया एक समूह है. वर्षों तक विरोधियों ने ‘मंदिर वहीं बनाएंगे’ के हमारे नारे का यह कहकर मजाक उड़ाया कि ‘तारीख नहीं बताएंगे. आगे उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी शराब माफिया, भूमि माफिया और रेत-खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करेगी
ये भी पढे़ं: Prashant Kishor: मांझी और कुशवाहा को लेकर प्रशांत किशोर की 'भविष्यवाणी', पलट सकता है बिहार का सियासी 'खेल'!