पटना: सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) पहले कराने वाले बयान पर बीजेपी (BJP) ने हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने रविवार को ट्वीट कर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi) के पास जनता की ताकत है. नीतीश कुमार डरने वाले चुनाव की बात नहीं करते हैं. नीतीश कुमार हारने वाले चुनाव से भागते हैं. नीतीश कुमार डरपोक हैं. हिम्मत है तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें. नीतीश कुमार डरे हुए हैं. सीएम का जनमत खत्म हो चुका है.


नीतीश कुमार पर सम्राट चौधरी का पलटवार


सम्राट चौधरी ने ट्वीट कर लिखा कि 'नीतीश कुमार डरपोक हैं, अगर उनमें हिम्मत हैं तो बिहार में चुनाव की घोषणा करें. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक देश, एक चुनाव की बात इसलिए की है कि उनके पास जनता की ताकत है. जनमत का अपमान कर राजनीतिक तौर पर चोर दरवाजे से सरकार चलाने वाले नीतीश कुमार केवल सरकार बचाने की बात करते हैं, चुनाव में जाने की उनमें हिम्मत नहीं है'



'नीतीश कुमार तो सिर्फ सरकार बचाने के लिए जीते हैं'


इस ट्वीट में जारी वीडियो में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री ने एक राष्ट्र एक चुनाव की बात कर रहे है. जनता के बल पर बनी हुई सरकार की ये ताकत है. डरपोक नीतीश कुमार राजनीतिक तौर पर जो चोरी छिपे सरकार बनाने वाले व्यक्ति इस बात को नहीं समझ सकते हैं. नीतीश कुमार तो सिर्फ सरकार बचाने के लिए जीते हैं. नीतीश कुमार कहते हैं कि जनता डरी हुई है तो लोग नहीं डरे हुए हैं, जो ताकतवार होता है वही चुनाव की बात करता है.


ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election पहले कराने वाले CM नीतीश के बयान पर शाहनवाज हुसैन ने दी सलाह, कहा- 'जब पहले की बात...'