पटना: नई दिल्ली में कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की मुलाकात होने की बातें कही जा रही थी, लेकिन किसी से मुलाकात नहीं हुई. इस पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार को सीएम पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब नीतीश कुमार का कोई भाव नहीं रह गया है जिसके चलते वो टाइम मांगते रहे लेकिन वहां उन्हें मिलने के लिए किसी ने समय नहीं दिया. किसी भी गठबंधन के लोगों ने इनको भाव ही नहीं दिया होगा. इसके चलते नीतीश कुमार दिल्ली से बिना किसी से मिले ही बिहार लौट आएं. नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत अब क्या रह गई है, इसे देश के लोग जानते हैं. 


'मुख्यमंत्री जो बोलते हैं, वह करते नहीं हैं'


इसके अलावा सम्राट चौधरी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर झंडोत्तोलन के बाद मुख्यमंत्री ने जो जो वादे किए उन्हें शायद खुद भी याद नहीं रहा होगा क्योंकि उनका भाषण किसी और ने लिखा होगा. बार-बार कहता हूं कि वो बीमार हैं. नीतीश कुमार को इलाज की जरूरत है. हमारे कोई संस्कृति नहीं हैं कि 15 अगस्त या 26 जनवरी को हम राजनीतिक बात करते हैं, लेकिन जिस तरह की बातें मुख्यमंत्री ने किया है वो अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री जो बोलते हैं वह करते नहीं हैं.


यह निर्णय एकदम दुर्भाग्यपूर्ण है- सम्राट चौधरी 


वहीं, साथ ही शिक्षकों को बोरा बेचने के मामले को लेकर सवाल पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश कुमार की नजर में अब बिहारी बोरा ही बेचेंगे. नीतीश कुमार पढ़े-लिखे शिक्षक को अब बोरा बेचने के काम में लगा रहे हैं. यह निर्णय एकदम दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार को इस तरह के निर्णय को तुरंत वापस लेना चाहिए.


ये भी पढ़ें: Bihar News: केके पाठक को शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने समझाया, कहा- असंसदीय शब्दों के इस्तेमाल पर समीक्षा कर होगी कार्रवाई