INDIA Meeting in Mumbai: विपक्षी बैठक पर सम्राट चौधरी का दावा- यह संभव नहीं है कि ये लोग एक छतरी के नीचे आ सके
Opposition Meeting in Mumbai: मुंबई बैठक को लेकर बीजेपी विपक्षी दलों पर हमलावर है. वहीं, इस पर गुरुवार को सम्राट चौधरी ने 'इंडिया' गठबंधन पर निशाना साधा.
![INDIA Meeting in Mumbai: विपक्षी बैठक पर सम्राट चौधरी का दावा- यह संभव नहीं है कि ये लोग एक छतरी के नीचे आ सके BJP leader Samrat Choudhary attacked Nitish Kumar and Rahul Gandhi at INDIA meeting in Mumbai INDIA Meeting in Mumbai: विपक्षी बैठक पर सम्राट चौधरी का दावा- यह संभव नहीं है कि ये लोग एक छतरी के नीचे आ सके](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/31/e666be0ae475aa6d6193e02f718324891693488195825624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: मुंबई में गुरुवार को विपक्षी दलों की तीसरी बैठक (INDIA Meeting in Mumbai) को लेकर राजनीति गरमा गई. इसको लेकर खूब बयानबाजी हो रही है. इस बैठक को लेकर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने 'इंडिया' गठबंधन (India Alliance) के नेताओं पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग एक छतरी के नीचे नहीं आ सकते हैं. इस गठबंधन में शामिल हर पार्टी अपने नेता को 'इंडिया' की ओर से पीएम चेहरे के रूप में पेश कर रही है. संभव नहीं है कि ये लोग एक पार्टी और एक झंडे के नीचे आ सके.
ये पूरी तरह भारत तोड़ने वाले लोग हैं- सम्राट चौधरी
सम्राट चौधरी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन के लोग ना पार्टी मिला सकते हैं और ना दिल मिला सकते हैं. ये पूरी तरह भारत तोड़ने वाले लोग हैं और भारत को लूटने वाले लोग हैं. सभी लगे हैं कि हमारा प्रधानमंत्री हो जाए, इसलिए संभव ही नहीं है कि ये एकजुट हो सके.
मुंबई बैठक में बीजेपी विरोधी दो दर्जन से अधिक दलों के भाग लेने की उम्मीद
बता दें कि मुंबई में 'इंडिया'गठबंधन के इस दो दिवसीय विचार-मंथन सत्र में बीजेपी विरोधी दो दर्जन से अधिक दलों के भाग लेने की उम्मीद है, जिसके दौरान वे अगले साल के लोकसभा चुनाव के लिए सीट बंटवारे से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करेंगे और अन्य एजेंडों को अंतिम रूप देंगे.'इंडिया' गठबंधन की यह बैठक एक सितंबर को समाप्त होगी. बैठक में शामिल होने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पहले ही मुंबई पहुंच चुके हैं.वहीं, सीएम नीतीश कुमार भी आज पटना से मुंबई के लिए रवाना हो चुके हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)