BJP Reaction: 'बिहार में अभी कोई DGP नहीं है और PM बनने का कीड़ा...', नीतीश सरकार पर जमकर बरसे सम्राट चौधरी
Samrat Choudhary Statement: महागठबंधन सरकार के एक साल होने पर कई मुद्दों को लेकर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने सीएम नीतीश को घेरा. उन्होंने कहा कि यह सरकार की बरसी है.
पटना: राजधानी पटना में बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महागठबंधन सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने अपराध को लेकर कहा कि बिहार में कोई डीजीपी (DGP) अभी नहीं है, डीजीपी आरएस भट्टी कहीं नजर नहीं आ रहे हैं डीजीपी बिहार छोड़कर भाग रहे हैं. डीजीपी को लगता है बिहार सरकार उनको काम नहीं करने देती. डीजीपी को लग रहा केंद्र में वह रहें वहीं ठीक होगा. महागठबंधन (Mahagathabandhan) सरकार के एक साल हो गए. महागठबंधन सरकार की एक वर्ष होने पर यह बरसी है. आगे नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम बनने का कीड़ा काट लिया है और भूलने की भी बीमारी है.
महगठबंधन सरकार पर हमला
सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार में लगातार अपराधिक घटनाएं हो रही हैं. आज 10 अगस्त है. पूरे बिहार में भारतीय जनता युवा मोर्चा महागठबंधन सरकार की वादाखिलाफी को लेकर धिक्कार मार्च निकाल रही है. सभी जिलों में डीएम को ज्ञापन सौंपा जा रहा है. 13 अगस्त को पटना में हम लोग राज्यपाल को ज्ञापन देंगे और बताएंगे कि कैसे वादाखिलाफी महागठबंधन सरकार ने की है. शिक्षक अभ्यर्थियों ने नियुक्ति की मांग की तो उन पर लाठी से पुलिस पिटाई की. कटिहार में बिजली मांगने पर प्रदर्शनकारियों को गोली मारी गई. बेगूसराय में दलित महिला को निवस्त्र कर पीटा गया, किसी पर कार्रवाई नहीं हुई.
60 हजार करोड़ का घोटाला हुआ है- सम्राट चौधरी
आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि खगड़िया में 1700 करोड़ की लागत से बन रहा पुल गिर गया. एक एफआईआर तक दर्ज नहीं की गई. नीतीश राज में न विकास हो रहा न सुशासन है. नीतीश सीएम बनते ही शराब दुकान खुलवाते रहे. बिहार के लोगों को उन्होंने शराबी बनाया. बस नाम के लिए शराबबंदी की गई. गांव गांव में शराब बिक रहा. 60 हजार करोड़ का घोटाला हुआ. 10 लाख सरकारी नौकरी देने का वादा महागठबंधन सरकार ने पूरा नहीं किया. नल जल योजना फेल है. कहीं पानी नहीं आ रहा है. नीतीश सरकार ने इसमें 34 हजार करोड़ का घोटाला किया है.