BJP Reaction: नीतीश का इफ्तार पर सम्राट चौधरी का तंज, दो-दो जिला जल रहा है और मुख्यमंत्री 'लालकिला पार्टी' में व्यस्त हैं
Samrat Choudhary Statement: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इन दिनों नीतीश सरकार पर बिहार हिंसा को लेकर जमकर हमला बोल रहे हैं. वहीं, मंगलवार को उन्होंने इफ्तार पार्टी को लेकर उन्होंने तंज कसा.
पटना: रामनवमी (Ram Navami) के बाद बिहार की सियासत में जमकर बयानबाजी हो रही है. बीजेपी (BJP) इस मुद्दे को लेकर सरकार पर जोरदार हमला बोल रही है. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) मंगलवार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार तुष्टिकरण की राजनीति करने लगे हैं, जब तक तुष्टिकरण की राजनीति वो नहीं किए तब तक बिहार में रूल ऑफ लॉ चला, अब रूल ऑफ लॉ खत्म हो गया है. मुख्यमंत्री बूढ़े हो गए हैं और सरकार चलाते-चलाते थक भी गए हैं. प्रदेश का दो-दो जिला जल रहा है और नीतीश कुमार लाल किला बनवा कर इफ्तार पार्टी (Iftar Party) कर रहे हैं. उनको इलाज की जरूरत है. बिहार के विकास में योगदान दीजिए.
नीतीश कुमार अब थक गए हैं- सम्राट चौधरी
बम मामले में आरजेडी के बयान पर सम्राट चौधरी ने कहा कि अगर आरजेडी की जिहादी सोच है तो उसकी मानसिकता है. इस पर मैं कुछ बोलना नहीं चाहता हूं. भारतीय जनता पार्टी इसके बारे में कुछ नहीं बोलेगी. आरजेडी के बयान पर नीतीश कुमार जवाब दें कि जिहादियों का क्या करेंगे? सुशासन बाबू आप सुशासन के लिए जाने जाते थे लेकिन आप थक गए हैं तो अब आराम कीजिए.
'ये जनता को प्रधानमंत्री बनने का मैसेज दे रहे हैं'
आगे बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री आराम से लाल किला का फोटो बनवाकर देश को मैसेज दे रहे हैं कि प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इससे बड़ा बिहार का दुर्भाग्य क्या हो सकता है? बिहार के दो-दो जिला जल रहा है और ये जनता को प्रधानमंत्री बनने का मैसेज दे रहे हैं. नीतीश कुमार अब तुष्टिकरण की राजनीति करने लगे हैं.