BJP Reaction: लालू पर CM नीतीश के 'बेचारे' वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने खोले इतिहास के पुराने पन्ने, कई नेताओं का लिया नाम
Samrat Choudhary Statement: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी इन दिनों हर एक मुद्दा पर सीएम नीतीश कुमार को घेर रहे हैं. वहीं, शुक्रवार को लालू यादव को लेकर उन्होंने सीएम नीतीश पर निशाना साधा.
![BJP Reaction: लालू पर CM नीतीश के 'बेचारे' वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने खोले इतिहास के पुराने पन्ने, कई नेताओं का लिया नाम BJP leader Samrat Choudhary attacks CM Nitish Kumar on CBI investigation against RJD leader Lalu Yadav BJP Reaction: लालू पर CM नीतीश के 'बेचारे' वाले बयान पर सम्राट चौधरी ने खोले इतिहास के पुराने पन्ने, कई नेताओं का लिया नाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/25/7962d74f13966c4a2a6436abbfd01cdf1692963068407624_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: सीबीआई मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (Lalu Yadav) की सुनवाई पर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के 'बेचारे' वाले बयान पर बीजेपी ने सीएम पर जमकर हमला बोला है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने शुक्रवार को कहा कि नीतीश कुमार ने ही लालू यादव को जेल भेजने का काम किया है. नीतीश कुमार के नेताओं के द्वारा ही लालू यादव पर चार्जशीट की गई थी. चारा घोटाले में नीतीश कुमार ने ही जेल भेजवाया था. सब सीएम की ही कृपा है. नीतीश कुमार को तो शर्म आनी चाहिए. जेडीयू (JDU) के नेता शरद यादव, आरजेडी के नेता शिवानंद तिवारी और जेडीयू के ललन सिंह (Lalan Singh) सभी ने लालू यादव के खिलाफ सीबीआई (CBI) को सबूत दिए थे.
'प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्होंने एनडीए को छोड़ा'
सम्राट चौधरी ने मुंबई में होने वाली 'इंडिया' गठबंधन की बैठक पर कहा कि नीतीश कुमार को दो-तीन स्टेट के छोटका संयोजक बनाने की तैयारी है. इसी के लिए वो इंडिया गठबंधन में गए हैं. नीतीश कुमार एनडीए क्यों छोड़े? प्रधानमंत्री बनने के लिए उन्होंने एनडीए को छोड़ा, इस देश का सर्वे-सर्वा बनने के लिए एनडीए छोड़ा. अब उनको तीन चार गांव के नेता बनाने की तैयारी चल रही है. वहीं, जातिगत गणना पर नीतीश कुमार के आरोप का जवाब देते हुए बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हमारे 16 मंत्रियों ने नीतीश कुमार को समर्थन दिया था, लेकिन अभी के समय में बिहार में जिस तरह का माहौल है उससे बचने के लिए जातिगत गणना के सहारा ले रहे हैं.
नीतीश कुमार भ्रम फैलाने में मास्टर हैं- सम्राट चौधरी
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने जातिगत गणना पर कहा कि इस मुद्दे पर हम लोग नीतीश कुमार पर आंख मूंद कर भरोसा किए थे, लेकिन नीतीश कुमार भ्रम फैलाने में मास्टर हैं. बिहार में सुशासन स्थापित नहीं कर सके, लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह फेल है, बालू और शराब माफिया का राज है. इससे डायवर्जन के लिए नीतीश कुमार जातीय कार्ड खेल रहे हैं. बिहार में जातिगत गणना में बीजेपी ने पूर्ण समर्थन दिया है और आगे भी जारी रहेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)