पटना: केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले (Ramdas Athawale) शनिवार को अपने विभाग की समीक्षा बैठक में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे हुए थे. इस दौरान उन्होंने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की एनडीए (NDA) में वापसी को लेकर बयान दिया था. इस पर बिहार में राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई थी. वहीं, इस बयान पर बीजेपी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने रविवार को प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मंत्री अठावले का यह व्यक्तिगत बयान हो सकता है. इस मामले में बीजेपी पूरी तरह स्पष्ट है कि नीतीश कुमार से अब कोई समझौता नहीं होने वाला है.


महागठबंधन सरकार के सभी टेक्नोलॉजी फेल हो चुका है- सम्राट चौधरी


बारिश को लेकर मौसम विभाग के अनुमान पर सम्राट चौधरी ने महागठबंधन सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जब-जब पिछले पांच दिनों बारिश होने की घोषणा की जा रही है तब-तब बारिश नहीं हो रही है. महागठबंधन सरकार के सभी टेक्नोलॉजी फेल हो चुका है. बिहार सरकार घोषणा करते ही बारिश बंद हो जाती है. बारिश को लेकर प्रार्थना करेंगे कि जल्दी बारिश हो, जिससे किसानों को राहत मिले. इससे बिहार के किसान खुशहाल हो सके.


'भ्रष्टाचारियों को कष्ट होगा'


वहीं, ईडी के डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ने पर विपक्ष के आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जो चोर होते हैं, उनको ये सब समस्या होती है. भ्रष्टाचारियों को कष्ट होगा. भ्रष्टाचारियों पर वार होगा. आगे मणिपुर में विपक्षी दौरा पर उन्होंने कहा कि सबसे पहले उन लोगों को बिहार में दौरा करना चाहिए. बिहार के कटिहार में घटना हुई, बेगूसराय में एक बहन के साथ अत्याचार किया गया, अररिया में पति के सामने बहन के साथ दुष्कर्म की घटना हुई. यहां कोई नहीं आता है. इस पर विपक्षी दलों से निवेदन करता हूं कि एक प्रतिनिधिमंडल बिहार और बंगाल में भेजे.


ये भी पढ़ें: Opposition Meeting In Mumbai: 'विपक्षी दलों की बैठक के लिए मुंबई न आएं सीएम नीतीश कुमार' जानें- रामदास आठवले ने क्यों दी ऐसी सलाह