पटना: बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी (Samrat Choudhary) ने बक्सर में हुए रेल हादसे को लेकर गुरुवार (12 अक्टूबर) को सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर हमला बोला. बयान जारी करते हुए कहा कि रेल हादसे पर भी सीएम नीतीश को राजनीति सूझ रही है. घटना के 12 घंटे के बाद नीतीश कुमार ने इस हादसे पर संवेदना व्यक्त की जो उनकी संवेदनहीनता को दर्शाता है. अब वे नसीहत दे रहे. 


बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी बक्सर के रघुनाथपुर में दुर्घटनास्थल का जायजा लेने के लिए भी पहुंचे. सम्राट चौधरी ने हादसे में मृत लोगों के प्रति शोक संवेदना प्रकट की है. सम्राट चौधरी ने बताया कि रेलवे ने तत्काल हादसे में मरने वाले आश्रितों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये दिए जाने का एलान किया है. वहीं फंसे यात्रियों को विशेष ट्रेन की व्यवस्था कर रात में ही गंतव्य की ओर रवाना किया गया था. 



बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को दिया धन्यवाद


बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने हादसे के बाद राहत और बचाव कार्य के लिए पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को भी धन्यवाद दिया उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि हादसे के बाद बीजेपी के कार्यकर्ता और ग्रामीण सबसे पहले पहुंचे और राहत बचाव कार्य शुरू किया. इसके बाद पुलिस और जिला प्रशासन की टीम पहुंची. एसडीआरएफ की टीम तो काफी विलंब से पहुंची.


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने क्या दिया है बयान?


सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि जैसे ही हमें दुर्घटना के बारे में पता चला, लोग काम में लग गए. चार लोगों की मौत हो गई है. हम हर किसी की मदद करने जा रहे हैं. वैसे तो रेल का मामला है. मृतकों के परिवार को चार-चार लाख देंगे. घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे. लगातार रेलवे में घटना हो रही है इस सवाल पर नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार को घेरा. कहा कि ध्यान देना चाहिए, उन लोगों का काम है. अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में जब हम रेल मंत्री थे तो रेल हादसे रोकने के लिए कई तरह के कार्य किए थे, जिससे घटनाएं कम हो गई थीं. 


ये भी पढ़ें: Bihar Train Accident: 'जब हम रेल मंत्री थे तो...', नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस हादसे पर बिहार के CM नीतीश कुमार की पहली प्रतिक्रिया